दीपिका पादुकोण बनीं Meta AI की आवाज, एक खास उपलब्धि पर जताई खुशी
BY-VERSHA
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लगातार फैन्स को खुशखबरी दे रही हैं, इस बार वह Meta AI की आवाज बनी हैं।
दीपिका ने दी खुशखबरी
BY-VERSHA
दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह माइक के सामने अपनी आवाज रिकॉर्ड करती दिख रही हैं।
BY-VERSHA
दीपिका ने कैप्शन में लिखा- ओके, ये वाकई बहुत कूल है, मुझे ऐसा ही लग रहा है. अब मैं Meta AI का हिस्सा बन गई हूं।
BY-VERSHA
अब आप सभी मेरी आवाज में इंग्लिश में चैट कर सकते हैं। भारत, अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मुझसे बात की जा सकती है।
BY-VERSHA
आप लोग पहले इसे जरूर ट्राय करें और फिर मुझे बताना न भूलें। ओरी ने कमेंट में लिखा कि ये वाकई बड़ी बात है, दीपिका।
BY-VERSHA
इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी दीपिका को इस बड़ी सफलता पर खूब बधाइयां दे रहे हैं। फैन्स भी उन्हें इस नए अंदाज़ में देखकर खुश हैं।
BY-VERSHA
दीपिका के शेयर किए वीडियो से साफ जाहिर है कि वो कितनी खुश हैं। उन्होंने ओवरसाइज कोट और टी-शर्ट पहनी है।
BY-VERSHA