पर्पल आउटफिट्स कैसे स्टाइल करें सेलेब्स से लें टिप्स
BY VERSHA
पर्पल इन ट्रेंड्स पर्पल कलर के कपड़े आजकल बहुत ट्रेंड में हैं। सेलेब्स भी इस रंग के कपड़े खरीद रहे हैं।
BY VERSHA
स्टाइलिंग टिप्स आप भी पर्पल कलर के कपड़े पहनना चाहते हैं तो एक्ट्रेसेस से फैशन टिप्स ले सकते हैं।
BY VERSHA
पर्पल लहंगा माधुरी दीक्षित ने सुंदर पर्पल कलर का लहंगा पहना हुआ है। एक्ट्रेस ने हैवी लहंगे और प्लेन ब्लाउज पहना है।
BY VERSHA
पर्पल बनारसी साड़ी काजोल ने पर्पल कलर की बनारसी साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है। एक्ट्रेस ने गोल्डन चोकर और ओपन हेयर में लुक कंप्लीट किया है।
BY VERSHA
प्रिंटेड लहंगा करीना कपूर ने प्रिंटेड लहंगा प्लेन दुपट्टा कैरी किया है। ऑक्सीडाइज्ड जूलरी के साथ एक्ट्रेस ने लुक पूरा किया है।
BY VERSHA
जरी वर्क साड़ी दीपिका ने पर्पल कलर की जरी वर्क की साड़ी पहनी हुई है। एक्ट्रेस ने साड़ी लुक पर जूड़ा बनाया और मोती चोकर पहना है।
BY VERSHA
मराठी स्टाइल साड़ी मराठी स्टाइल में श्रद्धा कपूर ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी हुई है। उन्होंने गजरे वाला जूड़ा, गोल्डन जूलरी और हल्का मेकअप किया था।
BY VERSHA
शिफॉन साड़ी आलिया ने पर्पल रंग की शिफॉन साड़ी पहनी हुई है। प्लेन साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज और हल्का मेकअप आपको सिंपल-एलिगेंट लुक देंगे।
BY VERSHA
बूटी लहंगा अदिति राव हैदरी ने बूटी डिजाइन वाला हैवी लहंगा पहना है। इस पर एक्ट्रेस ने हल्के झुमके पहने हुए हैं।
BY VERSHA
लॉन्ग सूट आलिया ने पर्पल रंग का एक लॉन्ग सूट पहना था। इस पर एक्ट्रेस ने एक साइड दुपट्टा लिया है। झुमका, मिडिल पार्टेड हेयरडू के साथ लुक पूरा किया है।
BY VERSHA