गर्मियों के मौसम में घमौरियां से पाना है राहत तो अजमायें ये उपाय

गर्मियों के इस मौसम में बहुत से लोगों के शरीर में घमौरियां होने लगती है

आप कुछ चीजों के इस्तेमाल से घमौरियां की समस्या से निजात पा सकते हैं 

घमौरियां को ठीक करने के लिए दिन में दो बार ठंडे पानी से नहाना चाहिए. 

ठंडे पानी से नहाने से घमौरियों की समस्या  कम होती है. 

मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर घमौरियों पर लगाने से राहत मिलती है 

ताजा एलोवेरा की पत्तियों का गूदा निकालकर घमौरियों पर 15-20 मिनट के लिए लगायें. इससे घमौरियां खत्म हो जायेगी 

घमौरियों पर शहद लगाने से भी ठंडक पहुंचती है