गर्मियों के मौसम में चाय से पाना है छुटकारा तो इन ड्रिंक्स से करें रिप्लेस

कुछ लोग चाय के इतने शौकीन होते हैं कि वो गर्मियों के मौसम में भी इसे पीते हैं

अगर आप भी गर्मियों के मौसम में चाय पीना नहीं छोड़ पा रहे हैं 

कुछ रिफ्रेशिंग ड्रिंक के जरिए आप चाय की आदत से छुटकारा पा सकते हैं 

हिबिस्कस टी गुड़ल की चाय होती है. ये दिखने में जितनी अच्छी लगती है उतना ही इसे पीने से शरीर में बहुत फायदा होता है. 

हिबिस्कस टी

कैमोमाइल टी अपने ठंडेपन के लिए जानी जाती है. गर्मियों के मौसम में ये चाय पेट को ठंडक पहुंचाती है. 

कैमोमाइल टी

पेपरमिंट टी गर्मियों के मौसम में आपके पेट को ठंडा रखने का काम करती है. इसका स्वाद बहुत अच्छा लगता है. 

पेपरमिंट टी

कुकुंबर मिंट टी आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है.

कुकुंबर मिंट टी