"‘मुंह तोड़ दूंगी!’ पैप्स पर भड़कीं जया बच्चन, चेतावनी देते वीडियो का हंगामा"

BY-VERSHA

जया बच्चन फिर से चर्चा में हैं. गुरुवार शाम मुंबई के एक इवेंट में वह पैपराज़ी पर नाराज़ होती नजर आईं.

जया बच्चन को आया गुस्सा

BY-VERSHA

जया अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ इवेंट में पहुंची थीं. जैसे ही दोनों बाहर आईं, पैप्स उनकी तस्वीरें कैप्चर करने लगे.

BY-VERSHA

पैप्स की लगातार बातें और फ्लैशलाइट से परेशान होकर जया रुक गईं और उन्हें डांटने लगीं.

BY-VERSHA

जया बच्चन ने पैपराज़ी से कहा कि शांत रहो, मुंह बंद रखो, फोटो लो और बस. तस्वीरें लो, लेकिन बदतमीज़ी मत करो. हमेशा कमेंट करते रहते हो.

BY-VERSHA

एक व्यक्ति से उन्होंने कहा कि मुंह तोड़ दूंगी. जया बच्चन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

BY-VERSHA

कुछ लोग जया बच्चन के समर्थन में दिखे, जबकि कुछ ने उन्हें ट्रोल किया. एक यूज़र ने लिखा कि सेलेब्स को भी प्राइवेसी चाहिए, इस बार उनका गुस्सा सही लगा

BY-VERSHA

एक यूज़र ने टिप्पणी की कि फोटो न दें, पर इतनी गलत बातें कहने की क्या ज़रूरत थी. दूसरों ने कहा कि अब तो इनके गुस्से की आदत हो गयी है

BY-VERSHA