काम न मिलने से परेशान एक्ट्रेस, पिछले दो साल रहे बेहद मुश्किल

BY-VERSHA

एक्ट्रेस जिया शंकर को आखिरी बार रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में देखा गया था। इसके बाद जिया स्क्रीन से दूर नजर आ रही हैं। हाल ही में जिया ने एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल का दर्द बयां किया है।

BY-VERSHA

जिया ने अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। उन्होंने लिखा कि वह अपनी पुरानी तस्वीरें देख रही थीं और यह सोच रही थीं कि वह कितनी आगे बढ़ चुकी हैं। साथ ही इन सबके बीच खुद को कितना शांत महसूस किया।

BY-VERSHA

एक्टिंग करियर की शुरुआत से ही मैंने बहुत कुछ खोया भी है और हासिल भी किया है। अन्य कलाकारों की तरह मेरे सफर में भी उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन पिछले दो साल मेरे लिए कहीं ज्यादा कठिन साबित हुए हैं।

BY-VERSHA

काम, सेहत और मानसिक स्थिति को लेकर भी मैं संघर्ष कर रही हूं। फिल्म के रिलीज का इंतजार था, लेकिन अब उस उम्मीद से भी हाथ धो बैठी हूं। शायद मैं इसके लिए बनी ही नहीं हूं।

BY-VERSHA

या शायद अब मुझे अपने लिए किसी और दिशा में काम तलाश लेना चाहिए। लेकिन इन सबके बावजूद मैं इतना जरूर जानती हूं कि मेरा पहला प्यार कैमरा ही है। उसके सामने होना मुझे अच्छा लगता है।

BY-VERSHA

वो शर्मीली सी 6 साल की बच्ची, जिसे कभी आलोचना और बुलिंग का सामना करना पड़ा, आज खुश है और खुद पर गर्व महसूस करती है। उसे पूरा भरोसा है कि एक दिन सब कुछ ठीक हो जाएगा।

BY-VERSHA

मैंने सीखा है खुद के लिए खड़े होना, प्यार करना और खुद पर डाउट न करना. रास्ता लंबा है, पर उम्मीद रखती हूं, जो कि अंदर से खत्म हो गई है, तब भी.

BY-VERSHA

खुश हूं कि मुझे वो सबकुछ करने का मौका मिला जो मैंने हमेशा से चाहा. मैं वही लड़की रहूंगी, जिसे एक्ट करना पसंद रहा है.

BY-VERSHA