कटरीना की प्रेग्नेंसी पर घर का माहौल कैसा है? देवर सनी कौशल ने बताई अंदर की बात
BY-VERSHA
BY-VERSHA
कटरीना कैफ और विकी कौशल ने हाल ही में खुशखबरी साझा की है. शादी के 4 साल बाद अब दोनों माता-पिता बनने वाले हैं.
BY-VERSHA
42 साल की उम्र में कटरीना कैफ मां बनने जा रही हैं. इस बीच देवर सनी ने खुलासा किया कि घर में इस खुशखबरी को लेकर कैसा माहौल है.
BY-VERSHA
सनी कौशल ने हाल ही में चाचा बनने की खुशी जताई. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस खबर से घर में सभी लोग बेहद खुश हैं.
BY-VERSHA
सनी ने कहा कि परिवार में पहला बच्चा आने वाला है, इसलिए सभी लोग उत्सुकता से उसका इंतजार कर रहे हैं.
BY-VERSHA
सनी ने बताया कि सभी बहुत खुश भी हैं और थोड़े नर्वस भी. सब यही सोच रहे हैं कि आगे क्या होगा और बस उस खास दिन का इंतजार कर रहे हैं.
BY-VERSHA
पिछले महीने कटरीना कैफ और विकी कौशल ने एक प्यारी सी पोस्ट के ज़रिए यह खुशखबरी साझा की.
BY-VERSHA
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कटरीना फिलहाल प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं. बताया जा रहा है कि 15 से 30 अक्टूबर के बीच खुशखबरी मिल सकती है.