इंगेजमेंट रिंग खरीदते वक्त इन बातों का जरुर रखें ख्याल

इंगेजमेंट हर किसी के लिए बहुत खास दिन होता है 

सगाई की अंगूठी भी सबसे खास और अलग होनी चाहिए

सगाई की अंगूठी खरीदते वक्त  कुछ खास बातों का ध्यान देना जरुरी है

इन दिनों गोल्ड से ज्यादा डायमंड की डिमांड ज्यादा है. डायमंड और कलर्ड स्टोन का कॉम्बिनेशन सगाई की अंगूठी के लिए परफेक्ट है

वहीं इंगेजमेंट रिंग के लिए एमरल्ड, पिंक सफायर और एमेथिस्ट स्टोन जैसे कलर्ड स्टोन वाली रिंग भी बेहतर है

लड़के बहुत सिंपल ही रिंग पहनना पसंद करते हैं. लड़कों के लिए सिंगल सॉलिटेयर वाला एक सिंपल बैंड अच्छा ऑप्शन रहता है. 

इंगेजमेंट रिंग खरीदेत वक्त ध्यान रखें कि शॉर्प एजेस, डेलिकेट डिजाइन ना हो इससे रिंग जल्दी खराब हो जाती है. 

आजकल हैवी डिजाइन का फैशन पुराना हो गया है. हल्के डिजाइन की अंगूठी ही खरीदें.