महिमा चौधरी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों में शुमार हैं। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रचार-प्रसार में व्यस्त नजर आ रही हैं।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान वह अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी बेबाकी से बातचीत कर रही हैं। सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बातें कीं।
महिमा ने प्यार पर बात करते हुए कहा- मुझसे प्यार के टिप्स मत पूछो। हर बार जब मैंने प्यार किया, मैं गलत साबित हुई।
महिमा से पूछा गया कि क्यों, सही लड़के नहीं मिले या आपकी गलती थी। उन्होंने कहा, लड़के ही सही नहीं थे, मैं तो सही हूं।
एक्ट्रेस के साथ संजय मिश्रा भी इंटरव्यू में मौजूद थे। उन्होंने पूछा, "मैं सही थी ना?" एक्टर ने महिमा की बातों को मानते हुए कहा, "हां।"
महिमा कहती हैं कि मैं हमेशा से अच्छी थी. लड़के ही खराब थे. उनसे पूछा गया कि आपको बॉयज सिंड्रोम था क्या, वो कहती हैं कि नहीं. मुझे यूजलेस बॉयज सिंड्रोम था.
महिमा चौधरी ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन शादी के 7 साल बाद वो पति से अलग हो गईं. उनका तलाक अब तक पेडिंग है.