52 की उम्र में महिमा चौधरी ने रचाई दूसरी शादी, जानिए कौन हैं उनके पति? एक्ट्रेस बोलीं- मिठाई खाकर जाना!
BY-VERSHA
'महिमा-संजय' की शादी!
52 की उम्र में महिमा चौधरी ने 62 वर्षीय संजय मिश्रा से कर ली दूसरी शादी! हैरान रह गए ना? सुनकर चौंकना तो बनता है.
BY-VERSHA
दरअसल, महिमा और संजय की शादी असल में नहीं बल्कि रील लाइफ की है. लेकिन फिल्म के प्रमोशन में दोनों ने ऐसे बातें कीं जैसे सच में शादी हुई हो.
BY-VERSHA
असल में, महिमा-संजय पैपराजी से मिले, जहां एक्टर कुर्ता-पायजामा और वेस्ट कोट में दूल्हा बने नजर आए, वहीं महिमा लाल साड़ी में दुल्हन दिखीं.
BY-VERSHA
दोनों ने पैपराजी से कहा- आप लोग शादी में नहीं आ सके, लेकिन आपके लिए मिठाई है, खाकर जरूर जाइएगा.
BY-VERSHA
जब पैपराजी ने दूसरी शादी की बधाई दी, संजय ने धन्यवाद कहा, जबकि महिमा ने बताया कि यह सामूहिक विवाह है, और जो चाहे आ सकता है.
BY-VERSHA
दोनों का इतना रियल लगने वाला लुक देख यूजर्स भी हैरान हैं. कमेंट में पूछ रहे हैं- ये कैसे हो सकता है? वहीं कुछ बता रहे हैं कि फिल्म आने वाली है.
BY-VERSHA
संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की दूसरी शादी पर आधारित फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसमें दोनों पति-पत्नी बने हैं. फिलहाल रिलीज़ डेट घोषित नहीं की गई है