बिग बॉस 19 से घर-घर में लोकप्रिय हुईं फरहाना, शो ने उनके करियर को नई दिशा दी है।
फरहाना भट्ट 28 साल की हैं और उनका कई सालों का रिश्ता एक्स बॉयफ्रेंड संग टूट चुका है। उन्होंने यह बिग बॉस में बताया था और अब सिंगल लाइफ का आनंद ले रही हैं।
फरहाना से फिल्म विंडो के इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उनपर शादी का दबाव है?
फरहाना ने कहा, उनकी मम्मी उनसे शादी की बात नहीं करतीं और रिश्तेदार पूछें तो मम्मी उदास हो जाती हैं।
'मेरी मम्मी को लगता है कि मेरी बेटी पर अभी से इतना प्रेशर है और ये लोग शादी लेकर आ जाते हैं. मेरी मां सबको यही कहती हैं कि जब फरहाना को शादी करनी होगी वो कर लेगी.'
'भले ही 5 साल बाद शादी करे या 10 साल बाद. मेरी बेटी पर शादी का प्रेशर मत डालो. जब उसकी मर्जी होगी कर लेगी. '
फरहाना आगे बोलीं- मेरे छोटे कजिन्स की शादी होती है तो मैं नहीं जाती हूं. मुझे शर्म आती है कि मैं कैसे जाऊं.
'शादी में जाने पर 10 लोग यही पूछते हैं कि तुम कब कर रही हो शादी? कई रिश्तेदार ये भी कहते हैं कि तुम तो कश्मीर में शादी नहीं करोगी. कहीं बाहर करोगी.' बता दें कि फरहाना फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं