सलमान खान ने स्वीकार की अपनी गलती, अरिजीत सिंह से विवाद पर क्या बोले?

BY-VERSHA

सलमान खान इन दिनों फिल्म बैटल ऑफ गलवान में व्यस्त हैं और साथ ही बिग बॉस भी होस्ट कर रहे हैं।

चर्चा में सलमान

BY-VERSHA

लगाई क्लास

बिग बॉस 19 का पिछला वीकेंड का वार बेहद धमाकेदार रहा, जहां सलमान खान ने हमेशा की तरह घरवालों को आईना दिखाया।

BY-VERSHA

किया पलटवार

इस सीजन सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के साथ ही अपने विरोधियों को भी जवाब दे रहे हैं, जैसे सिकंदर के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादास को।

BY-VERSHA

वीकेंड के वार में सलमान खान ने अरिजीत सिंह वाले विवाद पर भी बात की, जब कॉमेडियन रवि गुप्ता गेस्ट बनकर आए थे।

अरिजीत पर क्या बोले

BY-VERSHA

जैसे ही रवि गुप्ता ने कहा कि वो सलमान के सामने आने से डरते हैं, सलमान ने वजह पूछी, तो रवि बोले- मेरी शक्ल अरिजीत सिंह से मिलती है।

आने से डर लगता है

BY-VERSHA

इस पर सलमान खान ने तुरंत कहा कि वो और अरिजीत अच्छे दोस्त हैं, कुछ गलतफहमी थी और वो भी उनकी ही तरफ से थी।

हम अच्छे दोस्त हैं

BY-VERSHA

सलमान ने बताया कि अरिजीत सिंह ने उनके लिए बाद में कई गाने गाए, जैसे टाइगर में और अब गलवान में भी गा रहे हैं।

गलवान के लिए गाना

BY-VERSHA

2014 के एक अवॉर्ड शो में अरिजीत के चप्पल पहनकर आने पर बात बिगड़ी। सलमान ने कहा वो सो गए थे, जिस पर अरिजीत ने जवाब दिया। इसके बाद सलमान ने बजरंगी भाईजान और सुल्तान से उनके गाने हटा दिए।

कब हुई थी लड़ाई?

BY-VERSHA