सोनाक्षी सिन्हा ने किया पेट पर हाथ रखकर पोज़, खींचा सबका ध्यान
BY-VERSHA
सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद कई बार उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें आईं, लेकिन एक्ट्रेस और उनके पति जहीर इकबाल ने हर बार इन्हें झूठी अफवाह बताया।
कई बार आई है सामने
BY-VERSHA
हाल ही में दिवाली पार्टी में कपल नजर आया, जहां दोनों ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर खूब मजाक किया, और सोनाक्षी ने तीखा जवाब भी दिया।
सोनाक्षी का करारा जवाब
BY-VERSHA
दरअसल, दिवाली पार्टी की तस्वीरें शेयर करते हुए सोनाक्षी ने मजाकिया कैप्शन लिखा– मैंने सबसे लंबी प्रेग्नेंसी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है।
तस्वीरें की हैं शेयर
BY-VERSHA
आगे सोनाक्षी ने लिखा कि मीडिया के हिसाब से मेरी प्रेग्नेंसी 16 महीने की हो गई है। सिर्फ पेट पर हाथ रखकर पोज देने से उन्होंने मुझे प्रेग्नेंट समझ लिया।
16 महीने की हो गई
BY-VERSHA
जहीर का मजाक
हालांकि, पार्टी में जहीर ने मीडिया के सामने सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की खबरों पर मजाक किया। पोज देते वक्त उन्होंने एक्ट्रेस के पेट पर हाथ रख दिया।
BY-VERSHA
सोनाक्षी की पोस्ट पर कई लोगों ने उनके जवाब देने के अंदाज़ की सराहना की है। सोशल मीडिया पर कपल की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है।
लोगों ने की तारीफ
BY-VERSHA