मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया, वजह तान्या मित्तल बताई जा रही हैं।
दरअसल, जेमी ने हाल ही में तान्या मित्तल का एक मिमिक्री वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने उन्हें इनडायरेक्टली बॉडीशेम किया।
तान्या के फैंस ने जेमी को खूब ट्रोल किया, इसके बाद स्टैंडअप कॉमेडियन ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेना ठीक समझा।
जेमी ने कहा- जो मुझे अच्छे से जानते हैं, वे जानते हैं कि मुझे अपने काम से कितना प्यार है और मैं इसे कितनी मेहनत से करती हूं।
मैं भगवान का धन्यवाद करती हूं कि मैं लोगों की जिंदगी में खुशी ला पाई और इतने सालों में जो प्यार मुझे मिला, वो बेहद खास रहा।
ये सोच से सामने आया है, गुस्से से नहीं। मैं वही करती रहूंगी जो करती आई हूं, लेकिन फिलहाल ब्रेक ले रही हूं ताकि आराम कर सकूं और खुद को रीसेट कर सकूं। अगले साल मिलते हैं