कौन हैं वेदिका पिंटो? ‘निशानची’ में दमदार रोल से बटोरी सुर्खियां

BY-VERSHA

वेदिका पिंटो

वेदिका पिंटो एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो हाल ही में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ में अपने दमदार किरदार रिंकू के लिए चर्चा में हैं।

BY-VERSHA

मुंबई के एक ईसाई परिवार में जन्मीं वेदिका को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डांस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

BY-VERSHA

वेदिका ने अपनी पढ़ाई University of London से की है। वे पढ़ाई के साथ-साथ परफॉर्मिंग आर्ट्स में भी एक्टिव रहीं।

BY-VERSHA

2019 में आए ऋत्विज के म्यूजिक वीडियो ‘Liggi’ से वेदिका को पहली बड़ी पहचान मिली। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई।

BY-VERSHA

वेदिका ने 2022 में फिल्म ‘ऑपरेशन रोमियो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन वेदिका की एक्टिंग को सराहा गया।

BY-VERSHA

2025 में आई फिल्म ‘निशानची’ में रिंकू के किरदार में वेदिका ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है, जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी तारीफ मिली है।

BY-VERSHA

वेदिका इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके 2.53 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो फैशन, ट्रैवल और लाइफस्टाइल से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं।

BY-VERSHA

अब सभी की नजर इस बात पर है कि क्या ‘निशानची’ वेदिका पिंटो के फिल्मी करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी?

BY-VERSHA