एल्विश यादव ने करोड़पति हसीना को गले लगाकर किया रोमांस, कहा- सब मान लिया तुझको

BY-VERSHA

BY-VERSHA

एल्विश यादव और जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं और उनके भारी फैन फॉलोवर हैं।

BY-VERSHA

एल्विश और जन्नत को साथ देखना फैंस के लिए खास होता है। अब दोनों रोमांटिक सॉन्ग 'तेरे दिल में' में नजर आए।

BY-VERSHA

वीडियो में दोनों के कई रोमांटिक सीन्स हैं. उनके गाने के क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस दोनों की केमिस्ट्री पर दिल हार रहे है.

BY-VERSHA

अब एल्विश यादव ने जन्नत जुबैर संग रोमांस करने पर चुप्पी तोड़ी है. एक इंटरव्यू में एल्विश ने कहा- जन्नत संग केमिस्ट्री क्रिएट करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था.

BY-VERSHA

'हमारे जैसे एक्टर्स के लिए केमिस्ट्री क्रिएट करना को-एक्टर पर भी निर्भर करता है. जन्नत बहुत अच्छी दोस्त हैं. हम दोनों के बीच के कंफर्ट लेवल ने हर चीज को काफी ऑर्गेनिक बना दिया था.'

BY-VERSHA

इसका क्रेडिट गाने की फील, सेट के माहौल और प्रोडक्शन टीम ने जिस तरह हमें महसूस कराया उसपर भी डिपेंड करता है.

BY-VERSHA

एल्विश ने जन्नत संग गाने का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों का रोमांस देखते ही बनता है. एल्विश ने कैप्शन में लिखा- सब मान लिया तुझको. वैसे आपको कैसा लगा जन्नत-एल्विश का अंदाज?