5वें बच्चे का पिता नहीं बनेगा यूट्यूबर, फेक है पहली पत्नी की प्रेग्नेंसी? तोड़ी चुप्पी

BY-VERSHA

BY-VERSHA

प्रसिद्ध यूट्यूबर अरमान मलिक जल्द ही अपने पांचवें बच्चे के पिता बनेंगे. उनकी पहली पत्नी पायल मलिक तीसरी बार गर्भवती हैं।

झूठी है पायल की प्रेग्नेंसी?

पायल की गर्भावस्था को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. यूजर्स का आरोप है कि मलिक परिवार प्रेग्नेंसी का नाटक कर रहा है।

BY-VERSHA

काफी ट्रोलिंग के बाद पायल ने तीसरी बार मां बनने को लेकर अपनी खामोशी तोड़ी है. उन्होंने अपने व्लॉग में कहा कि जो लोग मेरी प्रेग्नेंसी को फेक बता रहे हैं, वे इसे साबित करके दिखाएं।

BY-VERSHA

पायल ने कहा कि अगर कोई यह साबित कर दे कि मेरी प्रेग्नेंसी झूठी है, तो मैं अगले 10 साल उसकी गुलामी करने को तैयार हूं. जो भी मेरी नाम पर है, वह सब मैं उसके नाम कर दूंगी।

BY-VERSHA

उन्होंने आगे कहा कि जो भी मेरी प्रेग्नेंसी को गलत साबित करना चाहता है, वह मुझे किसी भी अस्पताल ले जाए. मैं ये नहीं कह रही कि वहीं ले जाओ जहां मेरा इलाज चल रहा है. आप मुझे कहीं भी ले जाने के लिए आज़ाद हो।

BY-VERSHA

आप मेरे वो सारे टेस्ट कराओ, जो एक प्रेग्नेंट लेडी के होते हैं. अगर सब पॉजिटिव आया है, तो आपके लिए भी मेरी तरफ से शर्त है कि अपने साथ पांच लाख रुपये लेकर आना.

BY-VERSHA

यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी पायल मलिक हैं, जिनसे उन्हें तीन बच्चे हैं. अरमान की दूसरी शादी कृतिका मलिक से हुई है. दूसरी शादी से अरमान को एक बेटा है. पायल तीसरी बार मां बनने वाली हैं.

BY-VERSHA