राजीव प्रताप रूडी को होने लगी लालू यादव की चिंता
सारण लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य के ताल ठोकने से रोमांचक मुकाबला हो गया है। रविवार को राजीव प्रताप रूडी ने लालू यादव को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया।
बिहार की सारण लोकसभा सीट लगातार चर्चा में रहती है। धीरे-धीरे चुनावी उत्साह बढ़ता जा रहा है। भाजपा ने सारण से वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी को चुनाव में उतारा है। वहीं रोहिणी आचार्य को महागठबंधन के राजद कोटे से टिकट मिला है। रविवार को राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि लालू यादव का स्वास्थ्य खराब है। बुढ़ापे में बच्चे अपने माता-पिता की देखभाल करते हैं। यहां सब कुछ गलत दिखता है।प्रचंड गर्मी में लालू अपने बच्चों के लिए छपरा में ठहर गए हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी तबियत खराब होने के बावजूद उनके परिवार ने उनको इतना परेशान किया कि छपरा में कैंप करना पड़ा। “लालू जी छपरा कहां आते हैं?” उन्होंने तंज कसते हुए पूछा। इन लोगों ने तो कैम्प करवा दिया, पांच-दस साल में भी कभी आए होंगे।’
सुनील सिंह के बयान की हो रही थी चर्चा
पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी कुछ दिन पहले सारण में राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान लालू यादव ने रोहिणी आचार्य का पक्ष लिया। इस बैठक में वहीं एक घटना हुई। आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने अपनी बोली खो दी। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “आप सारण की राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य को इतने जबरदस्त वोटों से हराइए और इतने जबरदस्त वोटों से जीताएं कि ये आने वाला इतिहास याद करे कि रोहिणी आचार्य भी एक शख्सियत थीं।
Bihar Weather: बिहार में भयंकर गर्मी, कई जिलों में 43 डिग्री तक बढ़ा, तेज लू
लालू यादव को भी हारा चुके हैं राजीव प्रताप रूडी
आरजेडी ने सारण सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंकी है। वहीं, आरजेडी की सीट सारण थी। लालू यादव भी इस सीट से सांसद रहे हैं। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य इस बार आरजेडी से चुनाव लड़ रही हैं, जबकि राजीव प्रताप रूडी बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से राजीव प्रताप रूडी लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। लालू यादव से भी हार गए हैं।
फेसबुक और ट्विटर पर हमसे जुड़ें और अपडेट प्राप्त करें:
facebook-https://www.facebook.com/newz24india