Select Page

महिलाओं को सरकारी नौकरी में देंगे 33 फीसद आरक्षण-अखिलेश

महिलाओं को सरकारी नौकरी में देंगे 33 फीसद आरक्षण-अखिलेश

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने अपने इस घोषणापत्र को ‘समाजवादी पार्टी वचन पत्र’ नाम दिया है. साथ ही लिखा गया है ’22 में 22 वचन’. घोषणापत्र में 22 वचनों का एलान एक एक कर खुद अखिलेश यादव ने किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि हम ‘सत्य वचन और अटूट वादा’ के साथ जनता के बीच में जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि एसपी ने जब भी कोई वादा किया है तो सरकार बनने पर उनको पूरा किया गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि सभी फसलों के लिए एमएसपी दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने एलान किया कि अगर सरकार बनती है तो 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र सत्यवचन और अटूट वादे पर निर्भर है.

समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र के प्रमुख वादे-
– सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देगी ।
– प्रदेश की जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
– 12th पास विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण किया जाएगा।
– छोटे कारीगरों को हर साल 18 हजार रुपये की मदद की जाएगी ।
– किसानों के 1 साल तक चले आंदोलन के शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
-2027 तक उत्तरप्रदेश को 100 फीसदी साक्षर राज्य बनाएंगे।
– गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान देंगे।
– शहीद किसानों के नाम से स्मारक बनवाया जाएगा।
– साइकिल के कारखानों के लिए अलग से मदद की जाएगी।
– BPL को हर साल दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।
– बुजुर्गों को हर साल 18 हजार रुपये पेंशन देंगे।
– पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल की जाएगी।
– 1090 को मजबूत किया जाएगा और जांच की व्यवस्था की जाएगी।
– कन्या विद्याधन दिया जाएगा।
– गरीबों के लिए समाजवादी कैंटीन व किराना स्टोर खुलेंगे।
– बुनकरों, दर्जियों व असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन दी जाएगी।
– डायल 100 का रिस्पांस टाइम 15 मिनट से कम होगा।
– हर जिले में मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे।
– स्वास्थ्य केंद्रों का बजट तीन गुना होगा। स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाएगा।
– एमएसएमई के लिए सपोर्ट सिस्टम विकसित किया जाएगा।
– दो पहिया वाहन चालकों को महीने में एक लीटर पेट्रोल मुफ्त दिया जाएगा।
– गांवों में पेयजल की सुविधा के साथ ही वाईफाई सुविधा मिलेगी।
– शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। उन्हें तीन साल बाद नियमित किया जाएगा, बीपीएड को भी लाभ मिलेगा।
– वित्तविहीन शिक्षकों को पांच हजार मानदेय हर साल।
– गेहूं, चावल, दाल व तेल के लिए अन्त्योदय योजना चलाई जाएगी।
– वृद्धा आश्रम खोलेंगे।
– लैपटॉप वितरण में 50 फीसदी लड़कियों को वरीयता।
– महिला शिक्षिकाओं को नियुक्ति में विकल्प दिया जाएगा।
– BPL महिला को 15 हजार प्रसव के दौरान दिया जाएगा।
– सभी थानों को अपग्रेड किया जाएगा। साइबर क्राइम कंट्रोल के लिए अलग से टीम बनेगी।
– अलग से महिला पुलिस टीम बनेगी।
– पुलिसकर्मियों को उनके बगल के मंडल में नियुक्ति मिलेगी। हर सप्ताह छुट्टी भी दी जाएगी।
– पुलिस लाइन में नए आवासीय भवन बनेंगे।
– मुख्यमंत्री जन सुरक्षा सेल का गठन।

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023