हरियाणा में जल्द ही होगी सरकारी नौकरियों की बरसात, खट्टर सरकार करेगी 50 हजार भर्तियां

जल्‍द ही हरियाणा में सरकारी नौकरियों की बरसात होने वाली है। भर्ती माफिया पर कार्रवाई के बाद हरियाणा सरकार ने करीब 50 हजार पदों के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का संकेत दिया है। यह भर्तियां हरियाणा लोक सेवा आयोग व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग करेगा। दोनों आयोग को अधिकतर विभागों में प्रदेश सरकार की तरफ से होने वाली भर्तियों की डिमांड भेजी जा चुकी हैं। अभी कुछ डिमांड बाकी हैं, आयोग के पास जिन्हें भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के साथ पत्रकारवार्ता में कहा कि हरियाणा में पर्ची व खर्ची का सिस्टम हमारी सरकार ने पूरी तरह से खत्म कर दिया है। लंबे अरसे से प्रदेश में भर्ती माफिया ने अपनी जड़ें जमाई थी। इस भर्ती माफिया को हमने जड़ से उखाड़ने का काम किया है। हमारी सरकार को ही बौखलाए विपक्ष ने ऐसा करने पर कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है, प्रदेश के युवा जानते हैं कि भर्ती माफिया को भाजपा-जजपा सरकार ने किस तरह से कुचला है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अंतरराज्यीय भर्ती माफिया गिरोह का हमारी सरकार ने पर्दाफाश हुआ है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पुलिस कांस्टेबल भर्ती घोटाले में 70 आरोपितों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। एसटीएफ ने इस घोटाले में पिछले कुछ महीनों में तीन बड़े गिरोह व 26 आरोपितो को पकड़ा है।

Exit mobile version