4–2–2022 राशिफल– आज का दिन इस राशि के जातकों के लिए फलदाई साबित होगा

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का उल्लेख किया गया है हर राशि का स्वामी और इन क्षेत्रों की चाल से राशिफल का आकलन किया जाता है 4 फरवरी 2022 को शुक्रवार का दिन यानी लक्ष्मी माता को यह दिन समर्पित होता है इस दिन विधि विधान के साथ माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है।

आइए जानते हैं 4 फरवरी शुक्रवार को किन राशि वालों को लाभ मिलेगा और किन्हें सावधान रहने की जरूरत है।

मेष राशिफल–इस राशि के जातकों को मानसिक शांति मिलेगी दांपत्य जीवन के सुख में वृद्धि होगी वाहन की प्राप्ति भी हो सकती है शासन सत्ता का इस जातक के लोगों को सहयोग मिलेगा इस राशि के जातकों के पढ़ने में रुचि बढ़ेगी महीनों की मेष राशि के जातकों के मार्ग प्रशस्त होंगे संतान की ओर से इस राशि के जातकों को सुखद समाचार मिल सकते हैं।

वृष राशिफल इस राशि के जातकों को संतान की ओर से शुभ समाचार मिलने की संभावनाएं शैक्षिक कार्यों में इन्हें अच्छे परिणाम मिल सकते हैं नौकरी में भी तरक्की के अवसर मिलने की संभावना है अफसरों का सहयोग मिलेगा इस राशि के जातकों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है मानसिक शांति रहेगी वहीं मित्रों के सहयोग से कारोबार में भी तरक्की मिल सकती है मिथुन राशिफल इस राशि के जातकों के लोगों का संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। कारोबार की स्थिति में सुधार हो सकता है वाणी मैं कठोरता का प्रभाव दिखेगा मन अशांत रहेगा मन में निराशा एवं असंतोष के भाव रहेंगे इस राशि के जातकों को नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क राशिफल–इस राशि के जातकों का आज का दिन परिश्रम भरा रहेगा मानसिक शांति बनाए रखने के लिए इन्हें प्रयास करने की जरूरत है सुख सुविधाएं एवं वस्त्रों पर अतिरिक्त खर्च होने की भी संभावना है जिसके चलते आय में कुछ कमी आ सकती है इस राशि के जातकों के लोगों की स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ सकती है।

सिंह राशिफल– इस राशि के जातकों के लोगों का आज मन प्रसन्न रहेगा नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होते हुए दिख रहे हैं आय में वृद्धि होगी लेकिन इसी के साथ खर्च भी बढ़ेंगे मित्रों का सहयोग मिल सकता है मान-सम्मान की वृद्धि होगी रुके हुए धन की प्राप्ति भी हो सकती है किसी परिचित के सहयोग से नौकरी के अवसर भी मिलने की संभावना है।

कन्या राशिफल आज के दिन इस राशि के जातकों का आत्मविश्वास भरपूर रहेगा मन कुछ परेशान भी हो सकता है परिवार में धार्मिक कर होने की संभावनाएं आज के दिन इस राशि के जातकों का परिश्रम थोड़ा अधिक रहेगा क्षमता में कमी आएगी माता के सहयोग से धन की प्राप्ति हो सकती है तुला राशिफल इस राशि के जातकों का आज के दिन कार्यों के प्रति जोश एवं उत्साह है मन में शांति रहेगी शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्य में मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है कार्यों के प्रति आज का दिन मेष राशि के जातकों के मन में जोश एवम उत्साह रहेगा।

वृश्चिक राशि–इस राशि के जातकों का मन अशांत रह सकता है नौकरी में तरक्की के योग बन रहे आय में वृद्धि होने की संभावना है परिवार के किसी बुजुर्ग व्यक्ति के स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्रोध एवं आवेश की अधिकता हो सकती है इससे बचने का प्रयास करें धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा।

 

धनु राशिफल–क्रोध से बचने का प्रयास करें मानसिक शांति को बनाए रखें बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलने की संभावना है वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है जीवन साथी के स्वास्थ्य विकार होने की संभावना है।

 

मकर राशिफल–इस राशि के जातकों की वाणी में आज के दिन मधुरता रहेगी किसी संपत्ति में निवेश कर सकते हैं मित्रों का भी सहयोग हो सकता है मानसिक शांति रहेगी मन में शांति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे परिवार में धार्मिक कार्य होने की संभावना है।

कुंभ राशिफल– मन में शांति एवं प्रसन्नता रहेगी दांपत्य जीवन के सुख में वृद्धि होगी माता-पिता से धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं परिवार में धार्मिक कार्य होने की संभावना है धैर्यशीलता में कमी आ सकती है मिठाई खाने में रुचि बढ़ेगी।

मीन राशिफल– मानसिक शांति बनाए रखने के प्रयास करें नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त है आय में वृद्धि होगी परिश्रम में अधिकता रहेगी पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है संतान को परेशानी हो सकती है

Exit mobile version