7 February 2022 Rose day अपने प्यार का इज़हार करें, अपने प्यार के लिए गाये स्पेशल रोज़ डे सॉंग

आपको रोज डे की बधाई…! लीजिए समाप्त हो गया आपका इंतजार और शुरू हो गया वैलेंटाइन डे का काउंटडाउन प्यार के इस त्यौहार के सेलिब्रेशन का पहला दिन रोज डे भी आ गया वैलेंटाइन की तरह ही रोज डे भी रिश्तो को एक सूत्र में पिरोने का बड़ा ही अच्छा माध्यम है हर व्यक्ति के लिए हर रिश्ता एक नया रूप लेकर आता है।

See also–https://newz24india.com/why-is-valentine-day-celebrated-what-is-the-whole-story-lets-know/

भाई बहन दोस्त पड़ोसी पति पत्नी मां बाप बहुत से ऐसे रिश्ते होते हैं जो हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं तभी तो हर रिश्ते के लिए बाजार में एक अलग रंग का गुलाब उपलब्ध होता है इन गुलाबों को आप अपने रिश्ते के अनुसार चयन करके अपने खास को भेंट कर सकते हैं।

क्यों ना आज किसी अजनबी को ही लेकिन जो अपना सा लगने लगे उस शख्स को साथ ही बनाने के लिए एक मुस्कुराता हुआ था गुलाब उसे भेंट कर दिया जाए रोज डे से शुरू हुआ यह रोमांटिक सफर गुलाब की तरह आपकी मन बगिया में ताउम्र यूं ही महकता रहे।

इस दिन युवा प्यार के रूप में या फिर दोस्त के रूप में अपना साथी चुनने के लिए पीले लाल सफेद और अन्य कलर के गुलामों का सहारा लेते हैं कभी उनकी यह कोशिश कामयाब हो जाती है तो कभी असफल। लेकिन इस बार आपके द्वारा की हुई कोशिश नाकामयाब ना हो इसलिए आपको धैर्य से काम लेना होगा वह पूरे आत्मविश्वास के साथ में अपनी दोस्ती की पहल करनी होगी।

See also–https://newz24india.com/why-is-it-considered-rare-to-have-mark-in-the-hand-lets-know/

वेलेंटाइन वीक के शुरुआती दिन यानी लव्य फिलिंग्स के कॉन्बिनेशन रोज डे पर शुभकामनाओं का दौर रात को ठीक 12:00 बजे से आरंभ हो जाता है कोई अपनी प्रेम का को रोज डे विश करता है तो कोई अपने दोस्तों को या फिर कोई भावनात्मक रूप से जुड़े हुए किसी अजनबी को गुलाब भेजता है।

आइए हम आपको बताते है हर रंग गुलाब और उससे जुड़े रिश्ते के बारे में–

*सफेद  गुलाब   मासूमियत शुद्धता और बिना किसी शर्त के प्यार को दर्शाता है।

*अगर आप अपनी किसी प्रियजन से माफी मांगना चाहते हैं तो आप सफेद गुलाब का सहारा ले सकते है। आप सफेद गुलाब का सहारा लेकर अपने रूठे यार को माना सकते है।

 

*पीला गुलाब हमारी दोस्ती और खुशी का इजहार करता है आप अपने उन दोस्तों को जो आपके करीब है और जिन्हें आप कभी खोना नहीं चाहते हैं उन्हें पीला गुलाब देकर ये एहसास कराएं कि वह आपके लिए कितने खास हैं।

*गुलाबी कलर का गुलाब कोमलता दोस्ती नम्रता कृतज्ञता के साथ ही एक नए रिश्ते की शुरुआत कभी सूचक माना जाता है यदि आज आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं तो आप उसे गुलाबी रंग का गुलाब देकर उससे यह कह सकते हैं ओ साथी रे भूल न जाना।

*नारंगी रंग का गुलाब अपने मन के मुहवा उत्साह को दर्शाता है।

*लाल गुलाब के बारे में बखूबी जानते है कि ये किसका सूचक होता है लाला गुलाब सच्चे प्रेम का संकेत देता है। अगर आप किसको सच में दिल से प्रेम करते है तो उसे आज लाल रंग का गुलाब से और उससे कहे– जिंदगी और कुछ भी नही तेरी मेरी कहानी है।

*काले रंग का गुलाब भी आपके मन के भावों को ही प्रस्तुत करता है।

कला रंग किसी भी वस्तु का हो वो विरोध,दुश्मनी जैसे नकारात्मक शब्दो को ही दर्शाता है इसलिए इसे दूर ही रहे।

See also–https://newz24india.com/the-melody-queen-lata-mangeshkar-merged-with-the-five-elements-gave-her-last-farewell-with-moist-eyes/

रोज डे पर आज आप जिसे अपना बनाना चाहते है उसे एक गुलाब देकर अपना बना ले जिससे आपका रिश्ता में इन गुलाबों की तरह हमेशा हरा भरा मुस्कुराता खिला हुआ रहे उसे अपने सच्चे प्यार का एहसास दिल दे फिर वो प्यार किसी भी रिश्ते में क्यों न हो ।

आज अपनी खूबसूरत दोस्ती का आगाज करें।

Exit mobile version