वैज्ञानिक और डॉक्टर देश में भले कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने का दावा कर रहे हों, लेकिन सामने आए ताजा आंकड़े काफी डराने वाले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,34,281 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. जबकि कोरोना की वजह से 893 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि कोरोना संक्रमण का यह आंकड़ा शनिवार की तुलना में केस 0.5% कम हैं, लेकिन मौत की संख्या काफी चौंकाने वाली है. आपको बता दें कि इससे पहले 29 जनवरी को देश में कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए और 871 मरीजों ने दम तोड़ा था.

 Punjab Congress Candidate list :कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, CM चन्नी भदौर सीट से भी लड़ेंगे चुनाव..

सबसे अधिक मामले टॉप पांच राज्य—

  • केरल से सबसे अधिक 50,812 मामले
  • कर्नाटक में 33,337
  • महाराष्ट्र में 27,971
  • तमिलनाडु में 24,418
  • गुजरात में 11,794 केस
  • इन पांच राज्यों से सामने आए 63.31% नए मामले
  • केरल ही 21.69% नए मामलों के लिए जिम्मेदार
  • देश में पिछले 24 घंटों में 893 लोगों की मौत
  • कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,94,091
  • भारत का रिकवरी रेट अब 94.21 प्रतिशत हो गया है
  • पिछले 24 घंटों में कुल 3,52,784 मरीज ठीक भी हुए हैं.

 ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है जिससे बालिग लड़के व लड़की को शादी करने या लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने से रोका जा सके: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत ने रविवार को कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक और मील का पत्थर हासिल किया. उन्होंने कहा कि देश में अब तक 75 प्रतिशत से ज्यादा वयस्क आबादी ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने ट्वीट करके बताया बताया कि केंद्र सरकार के सबका साथ, सबका प्रयास’ के मंत्र के माध्यम से भारत ने अपनी 75 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है.

रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार-

  • बीते 24 घंटे में 62 लाख से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी गई
  • भारत में कोरोना टीकाकरण कवरेज 165.7 करोड़ से ज्यादा हो गया
  • यह 1,81,35,047 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया