“सुनीता आहूजा के कमेंट पर आरती सिंह ने जताई खुशी, बोलीं कि वो हमसे प्यार करती हैं। जानें गोविंदा परिवार में हुए सुलह और पुरानी अनबन का पूरा हाल।”
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच समय-समय पर बनी अनबन अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है। हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने इस रिश्ते को लेकर अपने दिल की बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि “कृष्णा अभिषेक और आरती मेरे बच्चे की तरह हैं, मैं पुराना सब भूल गई हूं।”
आरती सिंह का रिएक्शन
सुनीता आहूजा के इस कमेंट के बाद अब आरती सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी। बातचीत में उन्होंने कहा, “हां, मैंने वो इंटरव्यू देखा। मैं बहुत खुश थी। हम हमेशा से उनके बच्चे थे। मुझे भी पता था कि वो हमसे प्यार करती हैं। मामी ने जो कहा, उसे सुनकर मैं बहुत खुश हूं। अब वो कृष्णा से नाराज नहीं हैं, ये सुनना मैं चाहती थी।”
आरती ने आगे यह भी कहा कि इन वर्षों में जो कुछ भी हुआ, उन्होंने कभी अपनी तरफ से विवाद नहीं फैलाया। उनका मानना है कि अब परिवार के बीच सब कुछ सही दिशा में जा रहा है।
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच विवाद
बताया जाता है कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब कृष्णा ने एक कॉमेडी शो में गोविंदा के बारे में कुछ कमेंट किया, जिसे सुनीता आहूजा ने नापसंद किया। इसके बाद दोनों के बीच दूरी बढ़ गई। हालांकि, कृष्णा ने कई इंटरव्यू में सुलह की कोशिश की और 2024 में सुनीता ने यह भी कहा कि वह कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का हिस्सा नहीं होंगी, क्योंकि वहां कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह मौजूद थे।
परिवारिक मेल-मिलाप तब हुआ जब आरती की शादी में गोविंदा पहुंचे। इसके बाद सुनीता ने पारस छाबड़ा के शो में कहा, “अब एक-दूसरे से लड़ने की उम्र नहीं रह गई है। मैं चाहती हूं कि आरती मां बने। वो घर पर आती है यश को राखी बांधने के लिए।”
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
