Select Page

Abhishek Bachhan Birthday: 46 वें जन्मदिन पर अभिषेक ने नई फिल्म घूमर की घोषणा की….

Abhishek Bachhan Birthday: 46 वें जन्मदिन पर अभिषेक ने नई फिल्म घूमर की घोषणा की….

अभिषेक बच्चन आज अपना 46 वां जन्मदिन मना रहे हैं. और इसी खुशी के मौके पर उन्होंने फिल्म डायरेक्टर आर बालकी आने वाली फिल्म ‘घूमर’ की घोषणा भी की. जिसके लिए बंटी और बबली अभिनेता को सोशल मीडिया पर दोस्तों और प्रशंसकों के शुभकामनाओं की लाइन लगी है. लेकिन अभिषेक के पास पूरे दिन के लिए अलग ही योजनाएं हैं. अभिषेक ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर सभी को बताया कि उन्होंने आगामी फिल्म घूमर की शूटिंग शुरू कर दी है.

अमिताभ ने बरसाया प्यार –
अमिताभ बच्चन ने भी कमेंट में अपने बेटे अभिषेक पर प्यार बरसाया और उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा आपके जन्मदिन और नई फिल्म घूमर के लिए बधाई. यह ऊंची उड़ान भरने का समय है. इतना ही नहीं बल्कि अभिषेक की बहन श्वेता नंदा और उनकी बेटी नाव्या ने भी कमेंट बॉक्स में एक दिल का इमोजी भेजा. फिर नव्या ने एक स्पेशल थ्रोबैक भी शेयर किया और लिखा ‘हैप्पी बर्थडे हियर टू बी बीइंग यू डेट फॉरएवर’.

Read also:newz24india.com/if-you-want-to-lose-weight-fast-then-include-these-five-types-of-juices-in-the-die

नील नितिन मुकेश, बिपाशा बसु, ईशा देओल और बॉबी देओल के साथ ही अन्य लोगों ने भी अभिषेक के खास दिन पर उनको शुभकामनाएं भेजें. नील नितिन मुकेश ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरे बड़े भाई. आपका आने वाला दिन और वर्ष मंगलमय हो’

 

घूमर की घोषणा करते हुए अभिषेक ने कहा था इससे बेहतर जन्मदिन का तोहफा नहीं  मांग सकता. 2009 में आई फिल्म ‘पा’ के बाद अभिषेक और डायरेक्टर आर बालकी का यह दूसरा सहयोग है. घूमर फिल्म की टीम इस समय महाबलेश्वर में फिल्म की शूटिंग कर रही है.

 

Share This