फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने फिर से एक बार मानवता की मिसाल पेश की है । अभिनेता सोनू सूद कल रात को करीब 9:45 बजे अपनी बहन मालविका सूद जो पंजाब के मोगा से कांग्रेस प्रत्याशी है , कल रात चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद एक परिवार से मिलने के लिए कोटकपूरा बाईपास रोड से जा रहे थे। उसी वक्त रास्ते में दो कारें आपस में टकरा गई। जिससे एक कार में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार क्षतिग्रस्त होने के कारण कार में सवार युवक उसी में फंस गया था ।
सोनू सूद ने सड़क पर जब यह दृश्य देखते ही, तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई ।उनके सहयोगी जब तक अपनी – अपनी गाड़ीयो से उतरते सोनू सूद ने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे युवक को खुद उठाकर बाहर निकाला। बाद में वह अपना प्रोग्राम बीच में हाई रोककर , घायल को लेकर मथुरादास सिविल अस्पताल में पहुंचे। जहां उनकी बहन मालविका सूद भी उनके साथ अस्पताल में थी ।
सोनू सूद और उनकी बहन मालविका अस्पताल में घायल युवक को होश आने तक वही मौजूद रहे। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि सोनू सूद ने स्वयं ये कहा है कि जो भी संभव मदद की जरूरत है , उनके स्तर पर वे खुद उपलब्ध कराएंगे। अस्पताल में करीब 15 मिनट के इलाज के बाद घायल को होश आ गया था ।
उसने अपना नाम सुखबीर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी बुक्कनबाला बताया है । जिसकी उम्र 26 साल की है । घर वापस जाते वक्त रास्ते में उसकी कार हादसे का शिकार हो गई थी ।इलाज के बाद सुखबीर की स्थिति अब सामान्य है।हादसे का विडीओ सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने सोनू सूद को मानवता का मसीहा बर रहे है हैं। काफ़ी लोगों का ये भी मनना है कि सोनू सूद जैसे लोगों की राजनीति में बहुत कमी है । उन जैसे अच्छे व्यक्तियों को भी राजनीति में ज़रूर आना चाहिए । ये रहा वायरल वीडियो का लिंक https://youtu.be/D8qT3Z4aQww