‘रंग दे बसंती’ और ‘डॉन 2’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले मशहूर ऐक्टर कुणाल कपूर के घर किलकारियां गूंजी हैं। ऐक्टर की पत्नी नैना बच्चन ने बेटे को जन्म दिया है। कुणाल कपूर ने सोशल मीडिया पर यह खुशखुबरी अपन फैंस और चाहनेवालों के साथ शेयर की है, जिसके बाद बधाइयों का तांता लगा हुआ है।।
कुणाल कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा है, नैना और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम एक खूबसूरत बेटे के प्राउड पैरेंट्स बन गए हैं। हम भगवान का इस कीमती उपहार के लिए शुक्रिया अदा करते हैं, हमारे सभी शुभचिंतकों और फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर कर रहा हूँ। ‘ कुणाल कपूर ने नैना बच्चन से 2015 में शादी की थी। नैना बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की भतीजी हैं।
कुणाल और उनकी पत्नी ने प्रेग्नेंसी की खबर शेयर नहीं की थी। उन्होंने मीडिया और दुनिया से इस खबर को छुपा कर रखा था। यहाँ तक कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भी न कभी कोई तस्वीर शेयर की औन न ही कोई वीडियो। अचानक से यह खबर सुन उनके फैंस और जानने वाले खुशी के साथ साथ हैरान भी हैं। कुणाल के पोस्ट पर दोस्तों और फैंस ने प्यार की बारिश कर दी। रितिक रोशन ने हार्ट इमोजी बनाकर लिखा, ‘रितिक माचू की तरफ से।’ रितिक यहां मामा और चाचा दोनों का फर्ज निभाते दिखे। इसके अलावा बॉलीवुड के अन्य सितारों तारा शर्मा, अक्षय राय ने कुणाल और नैना को बधाई दी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कुणाल इन दिनों बतौर डायरेक्टर अपनी पारी शुरू करने की तैयारी में हैं। वह जल्द ही विंटर ओलम्पियन शिवा केशवन पर फिल्म बनाएंगे। इसके अलावा वह पिछली बार वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ में बाबर के किरदार में नजर आए थे। द एम्पायर में दर्शकों ने उनके काम को खूब सराहा था।