Ajey Teaser Release: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी से प्रेरित फिल्म “अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी” का टीजर हाल ही में जारी कर दिया गया है। यह फिल्म उनके जीवन के संघर्षों और सफलता की कहानी पर आधारित है। लीड रोल में अनंत जोशी नजर आएंगे, जबकि परेश रावल और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल “निरहुआ” भी अहम किरदारों में हैं।
ALSO READ:- Samay Raina Aamir Khan Chase Video: आमिर खान से चेस में…
“अजेय” का टीजर हुआ रिलीज| Ajey Teaser Release
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक के बाद अब यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जीवनगाथा बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। यह फिल्म शांतुन गुप्ता की बायोग्राफी “आदित्यनाथ- द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर” से प्रेरित है।
फिल्म के डायरेक्टर रविंद्र गौतम हैं और इसे ऋतु मेंगी ने प्रोड्यूस किया है। टीजर में योगी के संघर्ष से लेकर उनके नेतृत्व की कहानी को खूबसूरती से दिखाया गया है। परेश रावल दाढ़ी वाले साधु के रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि निरहुआ एक फोटोग्राफर के किरदार में दिख रहे हैं।
सम्राट सिनेमा ने सोशल मीडिया पर Ajey Teaser Release करते हुए लिखा, “बाबा आते हैं… प्रकट होते हैं… और उनके प्रकट होने का समय आ गया है।”
यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज़ होगी। टीजर पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं। निरहुआ के फैंस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग अनंत जोशी के योगी के लुक पर टिप्पणी कर रहे हैं और कुछ फिल्म की सफलता को लेकर संशय व्यक्त कर रहे हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी इस फिल्म से दर्शकों को उनके संघर्ष, दृढ़ निश्चय और नेतृत्व के नए पहलुओं को जानने का मौका मिलेगा
For More English News: http://newz24india.in