57 की उम्र में भी 35 के दिखते हैं अक्षय कुमार, जानिए उनकी फिटनेस का ये एक सीक्रेट

57 की उम्र में भी फिट और यंग दिखते हैं अक्षय कुमार। जानिए उनके फिटनेस सीक्रेट का सबसे अहम राज – जल्दी डिनर करना और इसे अपनाने के बेहतरीन फायदे।

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अक्षय कुमार आज भी लाखों युवाओं के लिए फिटनेस इंस्पिरेशन हैं। 57 साल की उम्र में भी उनकी एनर्जी, बॉडी और लाइफस्टाइल देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उनकी इस उम्र में भी बनी हुई फिटनेस का राज क्या है? इसका जवाब है “डिनर टाइम”।

अक्षय कुमार की फिटनेस का सबसे बड़ा सीक्रेट

अक्षय कुमार कई इंटरव्यू में ये साफ कर चुके हैं कि वे शाम 6 बजे से पहले डिनर कर लेते हैं और इसके बाद कुछ नहीं खाते। यह आदत उन्होंने कई सालों से अपनाई हुई है और इसी अनुशासन से उनकी सेहत आज भी कमाल की बनी हुई है। उनका मानना है कि जल्दी डिनर + जल्दी सोना + जल्दी उठना = हेल्दी लाइफस्टाइल।

जल्दी डिनर करने के फायदे क्या हैं?

1. पाचन होता है बेहतर

रात को हमारा पाचन तंत्र धीमा हो जाता है। ऐसे में अगर आप जल्दी खाना खाते हैं, तो खाना अच्छी तरह से पचता है और एसिडिटी, गैस और अपच जैसी समस्याएं नहीं होतीं।

 2. वजन रहता है कंट्रोल में

खाना जल्दी खाने से मेटाबॉलिज्म एक्टिव रहता है। इससे फैट बर्निंग प्रोसेस तेज होता है और वजन कम करने में मदद मिलती है।

also read:- वॉटर बर्थ डिलीवरी क्या है? जानिए फायदे, जोखिम और…

 3. नींद आती है गहरी

ब्लोटिंग और भारीपन महसूस नहीं होता, जिससे अच्छी और रिलैक्सिंग नींद आती है। यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।

4. दिल रहता है हेल्दी

देर रात खाना खाने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है। जल्दी डिनर से दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है।

 5. ब्लड शुगर रहता है नियंत्रित

शुगर लेवल स्टेबल रहता है, खासतौर पर डायबिटीज के मरीजों के लिए यह आदत बेहद लाभदायक है।

क्यों करें आप भी अक्षय कुमार की इस आदत को फॉलो?

अक्षय कुमार की उम्र और एनर्जी देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता है। लेकिन ये जादू रातों-रात नहीं हुआ। उनके डेली रूटीन में अनुशासन, टाइमिंग और संतुलित डाइट का बड़ा योगदान है। अगर आप भी एक हेल्दी और फिट लाइफस्टाइल अपनाना चाहते हैं, तो आज से ही “डिनर टाइम” को सीरियसली लें।

For More English News: http://newz24india.in

For WhatsApp Channel LINK: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Exit mobile version