WhatsApp के कमाल के hiden फीचर्स जिनके बारे में जानकर चौक जायेंगे आप

WhatsApp एक बेहद पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। WhatsApp को Android फोन और iPhone दोनों ही यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp अपने नए-नए फीचर्स यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए जारी करता रहता है। WhatsApp ने कुछ फीचर्स ऐसे भी दिए हैं शायद ही आपको इनके बारे में पता नहीं हो।

 

Text Format

आप WhatsApp में टैक्सट फॉर्मेट को भी बदल सकते हैं। आपको इसके लिए स्पेशल कैरेक्टर को टैक्सट आगे लगाना होगा। आपको बोल्ड टैक्सट के लिए टैक्सट के आगे – पीछे * लगाना होगा (*bold*)। इटैलिक टेक्स्ट के(_)को (_italics_)और (~strikethrough~)का से भी टैक्सट फॉर्मेट बदल सकते हैं.

 

संदेश को सुरक्षित करना

Starring करने से आप किसी मैसेज को सेव करके रख सकते हैं। किसी के फोन नंबर, एड्रेस अथवा आर्टिकल को भी आप सेव कर सकते हैं। आपको इसके लिए किसी भी मैसेज पर जिसे आप सेव करना चाहते है उसे लॉन्ग प्रेस करना होगा फिर छोटे स्टार आइकन पर क्लिक करना होगा।

 

बाई डिफॉल्ट फोटो वीडियो सेव करना

आपको अगर ये पसंद नहीं आता है कि आपके वॉट्सऐप पर कोई फोटो या वीडियो आते ही ऑटोमैटिकली आपकी फोन की गैलरी में सेव हो जाता है तो इसे आप बंद भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको वॉट्सऐप चैट सेटिंग में जाकर Media Visibility अथवा Save to Camera Roll को ऑफ करना होगा।

 

कस्टम नोटिफिकेशन

सभी मैसेज के लिए आपको अगर एक ही तरह का नोटिफिकेशन मिलता है तो इसे आप बदल भी सकते हैं। किसी खास कॉन्टैक्ट के लिए आप इसे बदल सकते हैं जिससे बिना फोन देखे आप सिर्फ टोन से समझ जायेंगे कि किसका मैसेज है.

चैट को म्यूट करना

 

अगर आप WhatsApp में किसी चैट से परेशान हो गए हैं तो उसे आप म्यूट भी कर सकते हैं। आपको इसके लिए किसी इंडिविजुअल चैट अथवा ग्रुप में जाकर म्यूट ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।

 

Exit mobile version