हरियाणा मंत्री अनिल विज का पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तीखा हमला, सुरजेवाला की तुलना बच्चों से की

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मनोचिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी। कांग्रेस नेता सुरजेवाला की तुलना बच्चों से कर तीखा पलटवार किया। पढ़ें पूरी खबर।

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने भगवंत मान को देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर मनोचिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी। वहीं, कांग्रेस नेता अजय सुरजेवाला की तुलना अनिल विज ने छोटे बच्चों से की, जो सुबह उठते ही दूध के लिए रोते हैं, ठीक वैसे ही सुरजेवाला लगातार नारेबाजी करते रहते हैं।

अनिल विज का भगवंत मान पर पलटवार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी कि प्रधानमंत्री ‘घाना’ जैसे देश की यात्रा कर रहे हैं, जो भारत की विशाल जनसंख्या के मुकाबले छोटा देश है। इस बयान पर अनिल विज ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि मान को मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अफ्रीका के घाना जैसे संप्रभु देशों का दौरा किया है, जो भारत के लिए गर्व की बात है। किसी देश की यात्रा को कमतर आंकना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

Also Read: https://newz24india.com/minister-shruti-chaudhary-the-government-is-strict-regarding-public-hearings-in-haryana-9-out-of-16-complaints-were-resolved-on-the-spot/

सुरजेवाला की ‘जलजमाव’ टिप्पणी पर अनिल विज का तीखा जवाब

कांग्रेस नेता अजय सुरजेवाला ने गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने इसे “मिलेनियम सिटी गुड़गांव से जलगांव तक बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार का तोहफा” बताया था। इस पर अनिल विज ने कहा कि जलनिकासी के कार्य कांग्रेस सरकार के दौरान ही शुरू हुए थे और वर्तमान सरकार पिछले दस वर्षों से इस दिशा में काम कर रही है। उन्होंने सुरजेवाला की तुलना बच्चों से करते हुए कहा, “जैसे बच्चे सुबह उठकर दूध के लिए रोते हैं, ठीक वैसे ही सुरजेवाला भी हर सुबह नकारात्मक बयानबाजी करते रहते हैं।”

For More English News: http://newz24india.in

Exit mobile version