दिल धड़कने दो के सेट पर अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा के बीच एक्टर दर्शन कुमार को लेकर बहस हुई थी। जानिए क्या था पूरा मामला और कैसे खत्म हुई ये गलतफहमी।
बॉलीवुड की दो दिग्गज एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा फिल्म दिल धड़कने दो में एक साथ नजर आई थीं। फिल्म में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री तो शानदार रही, लेकिन अब सालों बाद एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। फिल्म के एक्टर दर्शन कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान अनुष्का और प्रियंका के बीच उनके (दर्शन) को लेकर बहस हो गई थी।
अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा के साथ कर चुके हैं काम
दर्शन कुमार ने प्रियंका चोपड़ा के साथ मैरी कॉम और अनुष्का शर्मा के साथ एनएच 10 में काम किया है। एनएच 10 में दर्शन का किरदार एक हिंसक और गुस्सैल व्यक्ति का था, वहीं मैरी कॉम में उन्होंने एक शांत स्वभाव वाले पति की भूमिका निभाई थी।
also read:- दिलजीत दोसांझ ने ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा: चैप्टर 1’ के साथ…
सेट पर क्यों हुई थी बहस?
बॉलीवुड बबल से बातचीत में दर्शन कुमार ने बताया, “दिल धड़कने दो की शूटिंग के दौरान अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा मेरी पर्सनालिटी पर बात कर रही थीं। प्रियंका ने कहा, ‘दर्शन बहुत स्वीट, हार्डवर्किंग और एक अच्छे इंसान हैं।’ इस पर अनुष्का चौंकीं और बोलीं, ‘कहां? मैंने इससे ज्यादा रूड इंसान नहीं देखा।'”
किरदार की वजह से गलतफहमी
दर्शन ने आगे बताया कि एनएच 10 के दौरान वे अपने किरदार ‘सतबीर’ में इतने डूबे हुए थे कि उन्होंने अनुष्का को सेट पर कभी ग्रीट नहीं किया। “मैं अनुष्का से क्लाइमेक्स के बाद मिला और खुद को इंट्रोड्यूस किया। वो मेरा प्रोसेस था, लेकिन उन्हें लगा कि मेरे अंदर एटीट्यूड है। उन्होंने मजाक में कहा था कि क्लाइमेक्स में इसे रॉड से अच्छे से मारूंगी।”
बाद में बदली अनुष्का की राय
प्रमोशन के दौरान जब दर्शन और अनुष्का दोबारा मिले, तब अभिनेत्री को एहसास हुआ कि यह सिर्फ किरदार का असर था। दर्शन बताते हैं,
“दिल्ली में प्रमोशन के दौरान हम मिले, तब उन्होंने माना कि मैं बहुत स्वीट हूं। मैंने उन्हें समझाया कि मैं अपने किरदार में था, इसलिए ऐसा व्यवहार हुआ।”
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
