Select Page

स्टूडेंट्स के लिए Apple दे रहा है MacBook Air पर भारी डिस्काउंट, जाने कीमत..

स्टूडेंट्स के लिए Apple दे रहा है MacBook Air पर भारी डिस्काउंट, जाने कीमत..

Apple MacBook Air लैपटॉप का भारतीयों में एक अलग ही क्रेज है क्योंकि इसके प्रीमियम होने के साथ ही साथ इसमें दमदार फीचर्स भी मिलते हैं जो इसके यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से तैयार किए जाते है। बात करे इस लैपटॉप को खरीदने की तो ये अब और भी ज्यादा आसान हो गया है क्योंकि aaple द्वारा specially स्टूडेंट्स के लिए इन पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
हम आपको बताना चाहेंगे की अब कोई भी स्टूडेंट्स एक नॉर्मल लैपटॉप की कीमत में एप्पल का मैकबुक एयर खरीद सकता हैं और इस पर अपने सभी स्ट्डीज से जुड़े काम कर सकता हैं
जी हां यह डिस्काउंट इतना ज्यादा है कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे… तो अगर आप एक स्टूडेंट है और एप्पल का मैकबुक एयर (Macbook Air) खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको भी मिल सकता है इतना तगड़ा डिस्काउंट जिस पर आप भारी बचत कर सकते हैं।

फिल्हाल ये ऑफर एप्पल की प्रीमियम रीसेलर वेबसाइट पर है
अगर आप एप्पल का मैकबुक एयर (Macbook Air) बेहद कम दाम में खरीदना चाहते हैं तो आप एप्पल (apple) के प्रीमियम रीसेलर पोर्टल पर जाकर इसे सकते हैं। यहां पर मैकबुक एयर (Macbook Air) पर वैसे तो 13 % का डिस्काउंट मिल रहा है जो कि सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए ही लागू है आप इस पर बैंक ऑफर्स का भी लाभ ले सकते हैं जिसमें भारी बचत की जा सकती है।
आपको बता दें कि मैकबुक एयर (Macbook Air) के m1 256gb मॉडल की कीमत ₹92900 है लेकिन सबसे पहले इस पर 13 % का एजुकेशनल डिस्काउंट (educational discount) भी मिल रहा है जो कि ₹12077 का है, इस discount के बाद इस लैपटॉप पर ₹6000 का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। सारे डिस्काउंट ऑफर लागू होने के बाद इस लैपटॉप के लिए स्टूडेंट्स को मात्र 74,823 रूपए की रकम अदा करनी पड़ती है जो कि किसी भी अच्छे नॉर्मल लैपटॉप जितनी ही है। अभी यह ऑफर आगे कितने दिन तक रहेगा इस बारे में फिल्हाल कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन स्टूडेंट्स के लिए मैकबुक एयर (Macbook Air) खरीदने का यह मौका किसी बेहतरीन डील से कम नहीं है।

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023