लता मंगेशकर से मुलाकात के बाद आशा भोसले ने दिया ये बड़ा बयान

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत अब स्थिर बताई जा रही है । उनकी बहन आशा भोसले ने शाम को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी बहन से मिली । आशा ने लता से मुलाकात के बाद एक बयान दिया है. एएनआई के अनुसार, आशा भोसले ने कहा, “डॉक्टर ने कहा है कि वह अब लता दीदी की हालत अब स्थिर है.” इससे पहले लता मंगेशकर का ट्रीटमेंट कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बयान जारी किया था, जिसमें कहा था कि लता की अग्रेसिव थैरेपी चल रही है और वह इसे बर्दाश्त कर पा रही हैं।

डॉक्टर प्रतीत समदानी ने कहा, “लता मंगेशकर ICU वार्ड में हैं। वह अग्रेसिव थैरेपी में हैं और इस प्रोसेस को अच्छी तरह से सहन कर रही हैं.” प्रतीत समधानी और उनकी टीम लगातार स्वर कोकिला के सेहत का ख्याल रख रहे हैं । एक बार फिर लता दी की सेहत बिगड़ी तो उन्होंने तुरंत डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया ।

कुछ दिन पहले भी फैलाई गई थी झूठी खबर

कुछ दिन पहले कथित तौर पर लता मंगेशकर की हालत बिगड़ने की बात कही गई थी । कुछ जगह उनके मरने की खबर फैलाई गई थी । इसके बाद उनकी प्रवक्ता ने इस खबर का खंडन किया था । उन्होंने कहा था, ‘लोगों के बीच झूठी खबरों का फैलना, परेशान करने वाला है । कृपया ध्यान दें कि लता दीदी स्थिर हैं । उनकी शीघ्र घर वापसी के लिए प्रार्थना करें ।

राम नगरी अयोध्या में लता की सेहत के लिए महायज्ञ

26 जनवरी को भारत रत्न स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए अयोध्या में आचार्य पीठ तपस्वी छावनी में राजसूय महायज्ञ का आयोजन किया गया । महायज्ञ तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य के संयोजन में सम्पन्न हुआ । लता मंगेशकर की अच्छी सेहत के लिए महामृत्युंजय और संकटमोचन हनुमान के मंत्रों का जाप लोगों द्वारा किया जा रहा ।

Exit mobile version