Asia Cup 2025: शाहीन अफरीदी की फॉर्म पर पाकिस्तानी गेंदबाजी कोच का बड़ा बयान, बोले- “वो लौटेगा अपने पुराने अंदाज़ में”

Asia Cup 2025 से पहले शाहीन अफरीदी की फॉर्म पर पाक गेंदबाजी कोच एश्ले नॉफ्की का बड़ा बयान, बोले- जल्द लौटेगा पुराना शाहीन।

Asia Cup 2025 की तैयारियों में जुटी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती है तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी की फॉर्म। लंबे समय से अपने पुराने खतरनाक अंदाज़ में नजर न आने वाले शाहीन को लेकर अब पाकिस्तानी गेंदबाजी कोच एश्ले नॉफ्की का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ कहा है कि एशिया कप के दौरान शाहीन अफरीदी अपने पुराने रंग में वापसी करेंगे।

शाहीन की फिटनेस बनी चिंता की वजह

साल 2023 में पीठ की चोट के कारण शाहीन अफरीदी लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। इस चोट के बाद उनका प्रदर्शन पहले जैसा नहीं रहा, जिसका असर उनकी गेंदबाज़ी की गति और स्विंग दोनों पर दिखा। हाल ही में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज़ से भी बाहर कर दिया गया था।

तेज़ी और स्विंग में दिख रहा सुधार: नॉफ्की

आईसीसी को दिए गए एक इंटरव्यू में गेंदबाजी कोच एश्ले नॉफ्की ने शाहीन की फॉर्म को लेकर कहा, “शाहीन को खुद भी अपनी गेंदबाज़ी की गति को लेकर फिक्र थी, लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। अब उनकी स्पीड पहले से काफी बेहतर हो गई है।”

Also read:- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को हुआ कैंसर

कोच ने यह भी जोड़ा कि शाहीन अब अपनी स्विंग गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। “स्विंग गेंद डालना सिर्फ ताकत का नहीं बल्कि तकनीक का खेल है। जब शाहीन गेंद को स्विंग करते हैं, तो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए उन्हें खेलना बेहद मुश्किल हो जाता है,” नॉफ्की ने कहा।

एशिया कप में दिख सकता है पुराना शाहीन

गेंदबाज़ी कोच के मुताबिक शाहीन हर मैच में गेंद को स्विंग कराने की कोशिश नहीं करेंगे, लेकिन जब करेंगे तो वो या तो इनस्विंग होगी या आउटस्विंग, जो बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनेगी।

नजरें टिकी हैं एशिया कप पर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 में कड़ी चुनौती का सामना करना है। ऐसे में शाहीन अफरीदी जैसे सीनियर और स्ट्राइक बॉलर का फॉर्म में आना टीम के लिए बेहद जरूरी है। अगर शाहीन लय में लौटते हैं, तो पाकिस्तान की बॉलिंग अटैक और भी खतरनाक हो सकती है।

For More English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Exit mobile version