Assembly Election 2022: UP में 61.06, उत्तराखंड में 59.51, गोवा में 77.94 प्रतिशत मतदान

Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ( UP Assembly Election 2022 ) समेत देश के पांच राज्यों में इस समय विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. आज यानी सोमवार को चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान कराया है. इस दौरान कुल 61.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इसके साथ ही उत्तराखंड में 59.51 प्रतिशत और गोवा में 77.94 प्रतिशत मतदान हुआ. गोवा में एकल-चरण (सिंगल-फेज) में ही विधानसभा चुनाव ( Assembly Election 2022 ) कराया गया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार उत्तरी गोवा में 79.45 प्रतिशत और दक्षिण गोवा में 76.92 प्रतिशत वोट डले.

9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान संपन्न

उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो यहां 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. इस बीच सबसे ज्यादा वोट सहारनपुर में 67.52 प्रतिशत डाले गए, जबकि मतदान का सबसे कम प्रतिशत शाहजहांपुर में 55.20 प्रतिशत रहा.

उत्तराखंड में सबसे ज्यादा हरिद्वार में 68.37 प्रतिशत-

यूपी की इन 55 विधानसभाओं में लगभग 2.02 करोड़ मतदाता

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर मतदान कराया जा रहा है. इससे पहले प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए 58 सीटों पर मतदान कराया गया था. जबकि दूसरे चरण में यूपी के 9 जिलों की 55 विधासभा सीटों के लिए वोट डाले गए. आपको जानकारी के लिए बताया कि यूपी की इन 55 विधानसभाओं में लगभग 2.02 करोड़ मतदाता हैं, जो 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

इन जिलों में-

  1. सहारनपुर
  2. बिजनौर
  3. मुरादाबाद
  4. संभल
  5. रामपुर
  6. अमरोहा
  7. बदायूं
  8. बरेली
  9. शाहजहांपुर शामिल 
Exit mobile version