Select Page

वेब सीरीज मिथ्या से डेब्यू करने जा रही है भाग्यश्री की बेटी

वेब सीरीज मिथ्या से डेब्यू करने जा रही है भाग्यश्री की बेटी

बॉलीवुड में सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली भाग्यश्री की बेटी भी अब अपनी अदाकारी और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने को तैयार है। अपने पहले बॉलीवुड प्रोजेक्ट को हासिल करने से पहले ही अवंतिका सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक थी,उनकी 79K से अधिक फॉलोअर्स की इंस्टा प्रोफाइल है। अवंतिका ने  लंदन से बिज़नेस एंड मार्केटिंग मैं डिग्री ली है।

मिथ्या के साथ पहला कदम

प्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी, अवंतिका दासानी, रोहन सिप्पी की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर-ड्रामा श्रृंखला ‘मिथ्या’ के साथ अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शो के निर्माताओं ने हुमा कुरैशी और अवंतिका के साथ मिथ्या का पोस्टर साझा किया। कुछ समय पहले, अवंतिका ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने पहले प्रोजेक्ट के बारे में कहा, ‘मेरे पहले प्रयास के लिए इस तरह के एक चुनौतीपूर्ण चरित्र और इस तरह की दिलचस्प कहानी मे काम करना  रोमांचक रहा है। मैं  प्रतिभाशाली और सहायक कलाकारों और क्रू के साथ काम करने के लिए भी बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरे जैसे नौसिखिया का गर्मजोशी से स्वागत किया है।’ सीरीज की शूटिंग दार्जिलिंग में हुई है। कहानी में हिंदी लिटरेचर प्रोफेसर( जिसका किरदार हुमा कुरैशी निभा रही हैं) और उनकी स्टूडेंट रिया (जिसका किरदार अवंतिका निभा रही हैं ) के रिश्तों में उतार चढ़ाव और अनबन पर आधारित है।

पोस्टर में इंटेंस आ रही है नजर

पोस्टर के साथ अवंतिका का पहला लुक सामने आ चुका है इसमें अवंतिका का लुक देखने के बाद सीरीज के लिए और भी उत्सुकता पैदा हो रही है। दो फीमेल लीड करेक्टर्स की कहानी इस सीरीज में देखने को मिलेंगी। अनकन्वेंशनल और एक्सपेरिमेंटल डेब्यू का ऑप्शन चुनना अवंतिका के लिए एक एक्सपेरिमेंटल मूव है। साथ ही इस सीरीज में अवंतिका का पॉवरपैक परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाला है।

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023