Select Page

बिग बॉस 15: फाइनलिस्ट कि रेस से बाहर हुई रश्मि देसाई

बिग बॉस 15: फाइनलिस्ट कि रेस से बाहर हुई रश्मि देसाई

बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले का आगाज आज शनिवार को हुआ। शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, रश्मि देसाई, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टॉप 6 फाइनलिस्ट थे। फिनाले के दौरान इस रियलिटी शो में लाइव ऑडियंस भी मौजूद थी जिन्होंने रियलिटी शो के ट्रॉ़फी की रेस से टॉप कंटेस्टेंट में से किसी एक को बाहर करने के लिए वोट किया था। कंटेस्टेंट के फैमिली मेम्बर्स ने शो पर अपने कैंडिडेट के सुरक्षित होने और फाइनललिस्ट की लिस्ट में शामिल होने की खबर से पर्दा उठाया। वे एक टास्क का हिस्सा बने जिसमे सभी ने अपने कंटेस्टेंट के फेस से मुखौटा हटाया। इस टास्क में ही  फिनाले से किसी एक कंटेस्टेंट को बाहर होना था और इस रेस से रश्मि देसाई फाइनलिस्ट की लिस्ट से बाहर हो गई है। वही शायद ऐसा पहली बार हुआ है कि फिनाले में कॉन्टेस्टेंट के फैमिली मेम्बर्स और किसी कंटेस्टेंट के बीच झड़प हुई।

बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले कुछ स्पेशल बनाने के लिए मेकर्स ने पिछले सीज़न के विनर श्वेता तिवारी गौहर खान गौतम गुलाटी रूबीना दिलाइक और उर्वशी ढोलकिया को भी फिनाले का हिस्सा बनाया है।

राकेश बापट और तेजस्वी प्रकाश में हुई झड़प

फिनाले के दौरान राकेश बापत ने तेजस्वी प्रकाश से शमिता को आंटी बुलाए जाने की बात पर लताड़ लगाई। उसके बाद तेजस्वी प्रकाश अपनी सफाई में बापट से बहस करने लगे। ऐसा पहली बार हुआ है कि घरवालों और बाहर से आए फैमिली मेंबर्स के बीच फिनाले के दौरान इस तरह की घटना हुई हो। इस इंसिडेंट के बाद एक बार फिर शमिता और तेजस्वी के बीच नोक झोंक होती दिखाई दी। वहीं करण कुंद्रा भी शमिता शेट्टी को अपनी सफाई देते नज़र आए मगर शमिता ने उनसे बात को न बढ़ाने के लिए कहते हुए पीछा छोड़ा लिया।

शमिता प्रतीक और निशांत सी धमाकेदार परफॉरमेंस

ग्रैंड फिनाले में आज शमिता शेट्टी, प्रतीक और निशांत ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। आज के एपिसोड में ओटीटी से आई निशांत , शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल की दोस्ती फिर से ताजा हो गयी। तीनों ने अपनी दोस्ती से सभी दर्शकों का दिल जीता और सलमान खान ने भी इस बात का फिनाले में जिक्र किया। इस सीज़न में दर्शकों ने निशांत भट के गेम को पसंद किया है तभी फाइनलिस्ट लिस्ट में खड़े हैं।

रश्मि देसाई हुई बिग बॉस से बाहर

बिग बॉस 15 के फिनाले की रेस शुरू हो चुकी है इसीके साथ वोटों की कमी से एक कंटेस्टेंट फिनाले से पहले ही बाहर हो गया है ये कोई और नहीं बल्कि रश्मि देसाई हैं। रश्मि फिनाले की ट्रोफी की रेस से बाहर हो गई है। बिग बॉस 13 में रश्मि फाइनल तक पहुंचने के बाद ट्राफी नहीं जीत पाई थी। रश्मि ने शो को कुछ दिनों पहले ही ज्वॉइन किया था  वो शो में वाइल्ड कार्ड कॉन्टेस्टेंट बनकर आई थी।

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023