बिग बॉस 19 प्रीमियर: नए सीजन की धमाकेदार शुरुआत के लिए मेकर्स ने की खास तैयारी

बिग बॉस 19 प्रीमियर: बिग बॉस 19 जल्द आने वाला है! जानिए नए सीजन की खास बातें, बदले हुए नियम, और प्रीमियर एपिसोड में होने वाला धमाका।

बिग बॉस 19 प्रीमियर: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर लौटने को तैयार है। इस बार का सीजन यानी बिग बॉस 19 पहले से ज्यादा मजेदार और एंटरटेनिंग होने वाला है। शो को हमेशा की तरह सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे, लेकिन इस बार प्रीमियर एपिसोड में दो खास चेहरे भी स्टेज पर मौजूद होंगे- मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव

बिग बॉस 19 प्रीमियर धमाकेदार

बिग बॉस 19 प्रीमियर एपिसोड को खास बनाने के लिए मेकर्स ने जबरदस्त तैयारी की है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार शो में पुराने विनर्स मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव बतौर गेस्ट नजर आएंगे। वे कंटेस्टेंट नहीं होंगे, बल्कि शो के ओपनिंग एपिसोड में एंटरटेनमेंट और मस्ती का तड़का लगाएंगे।

सलमान खान के साथ दिखेंगे पुराने विनर्स

रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान हमेशा की तरह अपने खास अंदाज में कंटेस्टेंट्स से मिलवाएंगे और उन्हें गेम के नियमों से अवगत कराएंगे। वहीं एल्विश और मुनव्वर की मौजूदगी से दर्शकों को न केवल पिछले सीजन की यादें ताजा होंगी, बल्कि नए कंटेस्टेंट्स को यह एक अप्रत्यक्ष चेतावनी भी होगी कि बिग बॉस का घर आसान नहीं है।

दर्शकों को मिलेगा डबल एंटरटेनमेंट

बिग बॉस 19 प्रीमियर एपिसोड में हल्का-फुल्का ह्यूमर, पुराने विनर्स की बातों और सलमान खान के तानों से भरपूर एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा। एल्विश यादव अपने फनी अंदाज और यूट्यूब फेम के चलते पहले ही घर-घर में लोकप्रिय हैं, वहीं मुनव्वर फारुकी की सधी हुई बातचीत और हाजिरजवाबी शो को दिलचस्प बनाएगी।

Also Read:- एकता कपूर का खुलासा: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ रीबूट और…

क्या इस बार होंगे तीन होस्ट?

बिग बॉस 19 को लेकर एक और बड़ी चर्चा ये है कि इस बार शो में तीन होस्ट नजर आ सकते हैं। हालांकि ये होस्ट साथ में आएंगे या अलग-अलग एपिसोड्स में नजर आएंगे, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

कब होगा प्रीमियर?

भले ही मेकर्स ने बिग बॉस 19 प्रीमियर डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अंदरखाने की खबरों के अनुसार यह शो अगस्त 2025 में ऑनएयर हो सकता है। सोशल मीडिया पर शो को लेकर बज़ तेज हो गया है और फैंस को अब केवल ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।

For More English News:- http://newz24india.in

Exit mobile version