Bigg Boss 19 में Tanya Mittal की ‘मैमसाहब’ इमेज की उड़ी धज्जियां, Zeeshan Qadri और Gaurav Khanna ने लगाई फटकार

Bigg Boss 19 में Tanya Mittal की ‘मैमसाहब’ इमेज पर उठे सवाल। Zeeshan Qadri और Gaurav Khanna ने किया मज़ाक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो।

Bigg Boss 19 की शुरुआत होते ही कंट्रोवर्सीज़ का तड़का लग चुका है। महज चार दिन में घर के अंदर न सिर्फ बहसबाज़ी बल्कि पर्सनल टकराव भी देखने को मिले हैं। इस सीज़न की सबसे ज़्यादा ट्रोल की जाने वाली कंटेस्टेंट बनी हैं Tanya Mittal, जिनकी ‘मैमसाहब’ और ‘हवाबाज़ी’ वाली इमेज अब सवालों के घेरे में है।

Zeeshan Qadri और Tanya के बीच जोरदार भिड़ंत

‘Gangs of Wasseypur’ फेम और ‘Definite’ का किरदार निभा चुके एक्टर Zeeshan Qadri ने हाल ही में Tanya पर सीधा वार किया। Tanya के बॉडीगार्ड और ड्राइवर वाले स्टेटमेंट पर Zeeshan ने कहा, “तुम अकेली नहीं हो जिनके पास गाड़ी-गार्ड है। मैं जब मुंबई आया था, तो अपने नौकर लेकर आया था।” इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और Tanya की हवाबाज़ी पर दर्शकों ने भी जमकर प्रतिक्रिया दी।

Gaurav Khanna ने उड़ाया मज़ाक, Tanya रह गईं हैरान

टेलीविज़न के मशहूर एक्टर Gaurav Khanna भी इस ड्रामे में पीछे नहीं रहे। उन्होंने बड़े शातिर अंदाज़ में Tanya की खिल्ली उड़ाई, जिसे Tanya समझ ही नहीं पाईं। Gaurav की यह चालाकी अब वायरल हो चुकी है और फैंस भी उन्हें ‘इस सीज़न का सबसे स्मार्ट कंटेस्टेंट’ बता रहे हैं।

ALSO READ:- Prithvi Shaw और Akriti Agarwal की जोड़ी ने मचाया धमाल,…

Tanya Mittal का बैकग्राउंड और बिग बॉस में सफर

Tanya Mittal, जो Miss Asia Tourism Universe रह चुकी हैं और आर्ट एंड कल्चर को प्रमोट करती हैं, इस समय Bigg Boss 19 के घर में ट्रॉफी के लिए भिड़ रही हैं। चंबल की रहने वाली Tanya, भारत की सबसे कम उम्र की महिला करोड़पतियों में से एक मानी जाती हैं। लेकिन शो में आते ही उन्होंने खुद को एक हाई क्लास ‘मैडम’ के रूप में पेश करने की कोशिश की, जो अब उनके लिए भारी पड़ती नज़र आ रही है।

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल

Tanya की ‘बॉस लेडी’ इमेज अब उन्हीं पर भारी पड़ गई है। Zeeshan और Gaurav के साथ उनकी बहसों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, और यूज़र्स उन्हें लेकर मीम्स और ट्रोल पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं।

For English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Exit mobile version