फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी कुछ यूं हुई कि ना ही फेरे हुए और नी ही निकाह। शिबानी और फरहान की शादी की पहली तस्वीर हो गई है आउट। वैसे तो दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे है और इन दोनों की शादी की खबरें में कई बार सुनने को मिली, लेकिन अब 19 फरवरी को दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। यानी की अब ओफिसियल तरीके से शिबानी अख्तर खानदान की बहू बन गई है। ब्लैक कलर के सूट-बूट में फरहान हैंडसम लग रहे है, जबकि रेड एंज बीज रंग के गाउन में शिबानी बेहद खूबसूरत लगी। फरहान का दिल कितनी जोरों से धड़क रहा है वो आप इस विडियों में देख सकते है।
View this post on Instagram