बिन फेरे हम तेरे, कुछ ऐसी ही शादी हुई फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की
Newz 24India
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी कुछ यूं हुई कि ना ही फेरे हुए और नी ही निकाह। शिबानी और फरहान की शादी की पहली तस्वीर हो गई है आउट। वैसे तो दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे है और इन दोनों की शादी की खबरें में कई बार सुनने को मिली, लेकिन अब 19 फरवरी को दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। यानी की अब ओफिसियल तरीके से शिबानी अख्तर खानदान की बहू बन गई है। ब्लैक कलर के सूट-बूट में फरहान हैंडसम लग रहे है, जबकि रेड एंज बीज रंग के गाउन में शिबानी बेहद खूबसूरत लगी। फरहान का दिल कितनी जोरों से धड़क रहा है वो आप इस विडियों में देख सकते है।