Birthday Special: जानिए कौन है ‘बाहुबली’ फेम राम्या कृष्णन के पति, जिन्होंने एक्ट्रेस के साथ काम ना करने की खाई थी कसम

Ramya Krishnan Birthday: फिल्म ‘बाहुबली’ में शिवगामी देवी का दमदार किरदार निभाने वाली एकट्रेस राम्या कृष्णन आज अपना 53वां बर्थडे मना रही हैं. ऐसे में हम आपको उनकी पति और बेटे से रूबरू करवा रहे हैं.

राम्या कृष्णन ने अपने लंबे करियर में ना सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी सिनेमा में भी खूब शोहरत हासिल की है. एक्ट्रेस की शादी साउथ इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर कृष्णा वामसी से हुई है.

आज ये कपल एक बेटे के पेरेंट्स हैं. जिनका नाम रित्विक वामसी है. एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर पति और बेटे के साथ तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि राम्या के बेहतरीन अदाकारा होने के बावजूद उनके पति कृष्णा ने उनके साथ काम करने की कसम खा रखी है.

दअरसल इसके पीछे की वजह ये है कि जब दोनों की शादी हुई थी तो कुछ वक्त बाद राम्या कृष्णा की किसी फिल्म में गेस्ट अपियरेंस दे रही थी.

ऐसे में एक बार जब राम्या की सीन शूट किया जा रहा था तो वो उस काम को बहुत ही लापरवाही से कर रही थी और बार बार सेट पर जोर से हंस रही थी.

राम्या की इसी बात पर कृष्णा इतने ज्यादा आगबबूला हो गए थे कि उन्होंने उसी वक्त राम्या के साथ दोबारा काम ना करने की कसम खा ली. जिसपर वो आज भी टिके हुए है. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था.

भले ही प्रोफेशनल लाइफ में कृष्णा ने राम्या से दूरी बना रखी हो लेकिन पर्सनल लाइफ में दोनों के बीच बेइंतहा मोहब्बत है. ये कपल अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश है.

 

 

Exit mobile version