उधार लेकर फ़ोन लिया और अब यूट्यूब के जरिए कमाते हैं लाखों

लाकडाउन में काम छूटा, कुछ काम नहीं मिलने के बाद दोस्‍त से उधार लेकर यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालना शुरू किया और अब कमाते हैं महीनों में लाखों रुपए। ये कहानी है आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाले इसक मुंडा की जो ओडिशा के संबलपुर जिला के बाबू पाली गांव के रहने वाले हैं। मजदूर से यूट्यूबर बने इसक मुंडा ने आपदा में अपने लिए अवसर बनाया। उनकी कोशिशों ने आज उनकी जिंदगी बदल दी है। वह मजदूरी करके रोटी रोज़ी कमाते थे लेकिन लॉकडाउन मैं उनका काम छूट गया। एक दोस्त के फ़ोन पर यूट्यूब देखते देखते उन्हें अपने वीडियो बनाने का ख्‍याल आया। उनका यह विचार उनके लिए एक अवसर कब बन गया उन्हें पता ही न चला।

स्मार्टफोन खरीदने के भी नहीं थे पैसे

एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंडा दिहाड़ी मजदूर थे। उनके लिए रोज़ी रोटी कमाना ही बहुत मुश्किल था।  2020 में लॉकडाउन के दौरान उनके पास काम भी नहीं बचा। उस दौरान दोस्त के मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देख कर वो वीडियो बनाने के लिए प्रेरित हुए। उनके पास फ़ोन खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे। दोस्त से पैसे उधार लेकर एक स्मार्टफोन खरीदा। फिर उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल खोला और अपने वीडियो बनाकर चैनल पर डालने लगे। 2020 उन्होंने अपना पहला वीडियो डाला था।

साधारण से वीडियो से कमा रहे हैं लाखों

मुंडा अपने वीडियो में रोज़मर्रा की जिंदगी के बारे में ही दिखाते हैं। उनके वीडियो में कुछ अलग या अनोखा नहीं होता है। वह हिंदी और संबलपुर में बात करते हुए बहुत सिंपल वीडीयो यूट्यूब पर डालते हैं। गांव की जिंदगी को दिखाते हुए वे वीडियो में वहाँ के लोगों की गरीबी से जूझने और रोटी कमाने के लिए जो संघर्ष उन्हें करना पड़ता है उसे दिखाते हैं। फिश करी, चिकन, लाल चींटियां, और घोंघे जैसे स्थानीय भोजन के वीडियो वो शेयर करते हैं। वीडियो के कुछ महीने बाद मुंडा के बैंक अकाउंट में ₹37,000 रुपए आए थी।  उसके बाद उन्हें लगभग ₹5,00,000 रुपए मिले और ये अब भी जारी है।  उन्होंने एक स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया था कि अगस्त 2020 में उन्हें यूट्यूब से ₹5,00,000रुपए  मिले थे। जिससे उन्होंने अपना घर बनवाया और एक सेकंड हैंड कार भी ले ली। सादगी का आलम तो ये है कि अपने एक वीडियो में बड़ी ही मासूमियत से वे बताते हैं कि उनके पास अपना कोई आईडी प्रूफ नहीं है इसलिए गाड़ी उनके नाम पर नहीं हो पाएगी और वो सेकेंड हैंड गाड़ी ले रहे हैं। उनको गाड़ी चलाना नहीं आता इसलिए वो उनके जानने वाले, जो ऑटो चलाते हैं उनको साथ लेकर गाड़ी लेने के लिए गए। वहीं इसक ने तय किया है , वे  अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों की मदद करेंगे।

Roti desi Chicken cooking and eating|isak munda family.

परिवार को भी बनाया वीडियो का हिस्सा

मुंडा  खाने के अलावा कई तरह के वीडियो बनाते हैं। कुछ वीडियो में वो मछली पकड़ते हुए भी नजर आते हैं। अब उन्होंने अपने वीडियो में अपनी पत्नी और बच्चों को भी फिल्माना शुरू कर दिया है। वे अपने वीडियो में समुदाय की परंपरा को दिखाते हैं और साथ ही बताते हैं कैसे वहाँ के लोग सरल जीवन बिता रहे हैं। उनके विडियोज में कभी उनकी पत्नी खाना बनाते हुए और छोटी सी बच्ची झाड़ू लगाते हुए दिखती है तो कभी वे खुद रोटी बनाते हुए दिखाई देते हैं। कभी वह वीडियो में अपने हेयर कट होते हुए दिखाते है तो कभी फैमिली के साथ आउटिंग के वीडयोज़ भी डालते हैं।

Exit mobile version