केंद्र सरकार भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में जारी करेंगी डाक टिकट

सुर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। देश की मोदी सरकार ने उनकी स्मृति में एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का फैसला किया है। वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित स्मारक टिकट के कुछ डिजाइन विकल्पों पर विचार कर रहा है। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्मारक डाक टिकट के डिजाइन पर प्रारंभिक काम शुरू कर दिया गया है।

समाचार एजेंसी ANI के साथ बातचीत में वैष्णव ने कहा, “यह हम सभी की ओर से सुर सम्राट लता मंगेशकर जी को एक छोटी सी श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने न सिर्फ देश में, बल्कि पूरे विश्व में लाखों लोगों के दिलों और जीवन को छुआ। स्टाम्प के डिजाइन पर काम तेजी से शुरू कर दिया गया है । इसे उपयुक्त अवसर पर इसे लान्च किया जाएगा।”

ANI के अनुसार, मौजूदा वक्त में एक टीम प्रस्तावित स्मारक टिकट के डिजाइन के विवरण को देख रही है। अनुमान है कि तीन तरह के डाक टिकटों पर विचार किया जा रहा है। डाक टिकट या तो एक पेंसिल स्केच स्टैम्प या उनकी सबसे लोकप्रिय तस्वीरों में से एक चित्र हो सकता है या लता जी के चेहरे के सामने माइक दिखाते हुए एक तस्वीर भी हो सकती है जो बेहद लोकप्रिय है। सरकार 28 सितंबर को लता मंगेशकर जी की जयंती के मौके पर डाक टिकट जारी करने पर विचार कर रही है।

देश की महान गायिका लता मंगेशकर का बीते काफी वक्त से इलाज जारी था। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पिछले दिनों वो कोरोना से भी संक्रमित हुई थीं, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बनी हुई थीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत गायिका को श्रद्धांजलि दी और मुंबई के शिवाजी पार्क में उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए। लता जी के नाम से मशहूर लता मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और केंद्र सरकार ने उनकी याद में दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी।

Exit mobile version