फौरन बदलें अपना Gmail पासवर्ड! गूगल ने 2.5 अरब यूजर्स को किया सुरक्षा अलर्ट जारी

गूगल ने 2.5 अरब Gmail यूजर्स को Salesforce हैक और फिशिंग अटैक्स के बाद सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। जानें कैसे तुरंत अपना पासवर्ड बदलकर और 2FA इनेबल करके अपने अकाउंट को सुरक्षित रखें।

गूगल ने हाल ही में 2.5 अरब Gmail यूजर्स को एक बड़ा सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी Salesforce डाटाबेस हैक और फिशिंग हमलों के बाद आई है, जिसमें लाखों अकाउंट्स खतरे में आ गए हैं। गूगल ने सभी यूजर्स से तुरंत अपना पासवर्ड बदलने और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) इनेबल करने की सलाह दी है ताकि अकाउंट सुरक्षित रह सके।

Gmail अकाउंट्स पर हमला कैसे हुआ?

हैकर्स ने दो मुख्य तरीकों से यूजर्स को निशाना बनाया है। पहला तरीका था फिशिंग ईमेल्स भेजना, जो देखने में असली लगते थे। इन ईमेल्स में ऐसे लिंक थे जो यूजर्स को नकली लॉगिन पेज पर ले जाते थे, जहां कई यूजर्स ने गलती से अपने Gmail क्रेडेंशियल्स और 2FA कोड दे दिए। दूसरा तरीका था Salesforce कंपनी के डाटाबेस की हैकिंग, जिसमें शिनिहंटर ग्रुप ने सेंधमारी की है। यह ग्रुप पहले भी बड़े ब्रांड्स जैसे AT&T और Microsoft को हैक कर चुका है। चोरी हुए डाटा को लीक या ब्लैकमेल के लिए इस्तेमाल किए जाने का खतरा बना हुआ है।

also read:- Samsung Galaxy Book 5 Launched: 32GB RAM, AMOLED…

यूजर्स के लिए जरूरी कदम

गूगल ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे तुरंत अपना Gmail पासवर्ड बदलें और एक मजबूत, यूनिक पासवर्ड सेट करें। इसके साथ ही टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करना बेहद जरूरी है, ताकि अकाउंट और अधिक सुरक्षित रहे। इसके अलावा, संदिग्ध ईमेल्स या लिंक पर क्लिक करने से बचें। Gmail की अकाउंट एक्टिविटी चेक करें और किसी भी अनजान डिवाइस या लोकेशन से लॉगिन की जांच करें।

क्यों है यह खतरा इतना गंभीर?

कई लोग अपने ईमेल अकाउंट को कम महत्वपूर्ण समझते हैं, लेकिन Gmail अकाउंट में पर्सनल जानकारी के साथ-साथ बैंकिंग डिटेल्स, काम के जरूरी डॉक्यूमेंट्स और कॉन्टैक्ट्स होते हैं। अगर यह अकाउंट हैक हो जाता है, तो आपके डेटा की चोरी के साथ-साथ आपकी पहचान का दुरुपयोग भी हो सकता है। ऐसे में तुरंत सावधानी बरतना और अपने अकाउंट की सुरक्षा बढ़ाना बेहद जरूरी है।

For More English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Exit mobile version