CM Bhajanlal Sharma का श्रीगंगानगर दौरा, श्री बिश्नोई मंदिर में किए दर्शन

CM Bhajanlal Sharma: पर्यावरण संरक्षण के लिए राज्य सरकार उठा रही जरूरी कदम

CM Bhajanlal Sharma ने अपने दो दिवसीय हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर दौरे के तहत श्रीगंगानगर के बुड्ढा जोहड़ में श्री बिश्नोई मंदिर (डाबला) में दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की।
इस दौरान CM Bhajanlal Sharma ने मंदिर परिसर में मौजूद आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए मां अमृता देवी ने जो बलिदान दिया था, उसे आज भी सभी पूर्ण श्रद्धा भाव से नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज सदैव पर्यावरण संरक्षण के लिए अग्रणी रहता है तथा पशु-पक्षियों के लिए उनका त्याग व प्रेम का भाव भी अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी कदम उठा रही है।
इसके बाद CM Bhajanlal Sharma ने बुड्ढा जोहड़ के ही शहीद नगर गुरूद्वारा साहिब में मत्था टेका तथा वहां उपस्थित सेवादारों व जनसमूह से आत्मीय संवाद किया।
इससे पहले CM Bhajanlal Sharma का श्रीगंगानगर से बुड्ढा जोहड़ के रास्ते में आमजन व किसानों ने भव्य स्वागत किया।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने गन्ने से गुड़ बनाने की प्रक्रिया देखी। उन्होंने किसान के साथ चारपाई पर बैठकर छाछ पी और ताजा गुड़ खाया।
इस अवसर पर श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक, विधायक श्री गुरवीर सिंह बरार तथा बिश्नोई मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद सियाग सहित मंदिर समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में दर्शनार्थी उपस्थित रहे।
Exit mobile version