CM Pushkar Singh Dhami का बड़ा बयान: ‘अंकिता के पिता से बात करूंगा, हर जांच के लिए तैयार हैं’

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर CM Pushkar Singh Dhami का बड़ा बयान। बोले-अंकिता के पिता से बात करूंगा, SIT जांच के लिए सरकार पूरी तरह तैयार।

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर उत्तराखंड की सियासत गरमा गई है। इसी बीच CM Pushkar Singh Dhami ने मंगलवार को सचिवालय मीडिया हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार का पक्ष साफ किया। सीएम धामी ने कहा कि वह अंकिता के पिता से स्वयं बात करेंगे और सरकार किसी भी स्तर की जांच से पीछे नहीं हटेगी।

‘यह हृदय विदारक घटना है’ – CM Pushkar Singh Dhami

CM Pushkar Singh Dhami ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या एक बेहद संवेदनशील और दुखद घटना है। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार ने इस मामले की मजबूती से पैरवी की, जिसके चलते तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा मिली। सीएम ने स्पष्ट कहा कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

वायरल ऑडियो की जांच के लिए SIT गठित

प्रेस वार्ता के दौरान CM Pushkar Singh Dhami ने बताया कि हाल ही में सामने आए वायरल ऑडियो की सच्चाई जानने के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार हर तरह की जांच के लिए तैयार है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

‘अंकिता के माता-पिता जो चाहेंगे, वही फैसला होगा’

CM Pushkar Singh Dhami ने कहा कि वायरल ऑडियो से सबसे ज्यादा प्रभावित अंकिता के परिजन हुए हैं। सरकार उनकी भावनाओं का सम्मान करती है। CM Pushkar Singh Dhami ने भरोसा दिलाया कि अंकिता के माता-पिता से बातचीत कर उनकी इच्छा के अनुसार ही आगे निर्णय लिया जाएगा।

also read:- सीएम पुष्कर धामी का कड़ा संदेश, उत्तराखंड में अतिक्रमण और…

तीन साल बाद फिर गरमाया अंकिता हत्याकांड

गौरतलब है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन हाल के दिनों में यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। वीआईपी नाम सामने आने के दावों के बाद विपक्ष और कई सामाजिक संगठन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

उर्मिला सनावर के वीडियो से बढ़ा राजनीतिक तनाव

अभिनेत्री उर्मिला सनावर द्वारा जारी किए गए सिलसिलेवार वीडियो ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। इन वीडियो में वह न सिर्फ अंकिता हत्याकांड की परतें खोलने का दावा कर रही हैं, बल्कि कुछ वीआईपी और भाजपा नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगा रही हैं। सोशल मीडिया पर इन दावों को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

भाजपा नेताओं की बढ़ी मुश्किलें

वायरल वीडियो, कथित ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग और तस्वीरों के चलते भाजपा के वरिष्ठ नेता असहज नजर आ रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पहले ही कांग्रेस पर आरोप लगा चुके हैं, वहीं प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने भी इस मामले में कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ FIR

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम की ओर से पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ डालनवाला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर में दोनों पर सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक वीडियो फैलाकर छवि खराब करने और माहौल बिगाड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। साथ ही कांग्रेस, यूकेडी और आम आदमी पार्टी पर भी साजिश का आरोप लगाया गया है।

For English News: http://newz24india.in

Exit mobile version