राज्यझारखण्ड

CM Hemant Soren JSSC Exam: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आदेश, जेएसएससी परीक्षा निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करें

CM Hemant Soren JSSC Exam:-

CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेएसएससी की आगामी सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को सुरक्षित रूप से कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से बताया कि परीक्षा के लिए JSSC द्वारा बनाए गए एसओपी का उल्लंघन किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को सुरक्षित रूप से 22 और 23 सितंबर को कराने का आदेश दिया है। गुरुवार को उन्होंने इसे लेकर उच्चस्तरीय बैठक की।

मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता एवं जेएसएससी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक जुड़े थे।

 

 

Related Articles

Back to top button