देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में आई कमी, 1 लाख 7 हजार नए केस

देश में जानलेवा कोरोनावायरस (corona virus) के मामले कल की तुलना में आज कुछ कम हुए हैं, बात करें पिछले 24 घंटों की तो कोरोनावायरस के 1 लाख 7 हजार 474 नए मामले सामने आए हैं और इस जानलेवा वायरस से 865 लोगों की मौत हुई है। कल की तुलना में आज कोरोना केस कम है। कल 1 लाख 27 हजार 952 केस थे । बात करें देश में पॉजिटिविटी रेट की तो यह करीब 8% है आइए जानते हैं भारत में कोरोना की ताजा स्थिति… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या पहले से घटकर 12 लाख 25 हजार 11 हो गई है वहीं इस महामारी में अपनी जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 1 हजार 979 हुई है । आंकड़ों को देखें तो कल 2 लाख 13 हजार 246 लोग कोरोनावायरस से ठीक भी हुए. जिसके बाद अभी तक कुल 4 करोड 4 लाख 61 हजार 148 लोग कोरोनावायरस से मुक्ति पा चुके हैं। देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के अंतर्गत अभी तक कुल 159 करोड़ से ज्यादा कोरोनावायरस रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। बात करें कल की तो 45 लाख 10 हजार 770 डेज कल दी गई थी जिसके बाद अब तक वैक्सीन की कुल 159 करोड़ 40 लाख 26 हजार 698 खुराक दी जा चुकी है। वैश्विक स्तर पर देखें तो दुनिया भर में 39 करोड़ 41 लाख 60000 कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से 4 करोड 21 लाख लोग भारत से हैं, जनसंख्या की दृष्टि कोण से विश्व में दूसरा स्थान रखने वाला भारत कहीं ना कहीं अपनी अधिक जनसंख्या के कारण कोरोनावायरस से क्षति हुए देशों मे एक ऊंचे पायदान पर है । वहीं बात करें कोरोनासंक्रमण के बढ़ने की तो यह रेट पिछले साल की तुलना में कम है और लगातार वैक्सीनेशन के कारण यह धीरे-धीरे घटा जा रहा है ।

Exit mobile version